The Lallantop

राहुल गांधी ने ट्विटर का बायो बदला, सांसद के साथ खुद को ये 'उपाधि' दे दी

कांग्रेस 'सत्याग्रह' कर रही, दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी.

post-main-image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो-PTI)

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस दिल्ली में "सत्याग्रह" कर रही है. दूसरी तरफ, कांग्रेस इस फैसले को कोर्ट में चुनौती भी देने वाली है. इस बीच राहुल गांधी ने खुद को अ'योग्य' (Dis’Qualified) सांसद घोषित कर दिया है. संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो को बदला है. इसमें खुद को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सदस्य और एक अ'योग्य' सांसद बताया है. राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद थे. लेकिन मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई.

सांसदी जाने के विरोध में कांग्रेस देश भर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रही है. एक दिन के इस प्रदर्शन को 'सत्याग्रह' कहा जा रहा है. दिल्ली में भी महात्मा गांधी के समाधि स्थल 'राजघाट' पर इस प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने अनुमति मांगी थी. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि राजघाट और उसके आसपास के इलाकों में धारा-144 लगाई गई है, ऐसे में 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठा नहीं हो सकते हैं.

इसके बावजूद कांग्रेस राजघाट पर प्रदर्शन कर रही है. इस 'सत्याग्रह' में प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई नेता राजघाट पहुंचे. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली पुलिस के लेटर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 

“संसद में हमारी आवाज दबाने के बाद, सरकार ने हमें बापू की समाधि पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया. विपक्ष के प्रदर्शन को अनुमति नहीं देना मोदी सरकार की आदत हो चुकी है. इससे हम डरेंगे नहीं, सच के लिए और निरंकुशता के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.”

राजघाट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश के लोकतंत्र को उनके परिवार के खून ने सींचा है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'कायर' और 'तानाशाह' बताया. प्रियंका ने कहा, 

“जो सोचता है कि हमें अपमानित कर, हमें डराएंगे, हमें डराएंगे, जो सोचता है कि तमाम एजेंसियों से छापे मरवाकर हमें डरा देंगे, वो गलत सोचते हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. हम और मजबूती से लड़ेंगे. देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए सब कुछ करेंगे.”

सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने 25 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी सांसदी इसलिए गई है क्योंकि PM मोदी अडानी पर उनकी अगली स्पीच से डर रहे हैं. राहुल ने कहा कि ये डर उन्होंने पीएम मोदी की आंखों में देखा है. वो संसद के अंदर रहें या बाहर, वो सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे.

वीडियो: सांसदी जाने के बाद PM मोदी , अडाणी पर बरसे राहुल गांधी, लोकसभा अध्यक्ष के कमरे की वो बात भी खोल दी!