बिहार के चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में भी उलटफेर हो रहे हैं. कुछ सीटों पर वोट पल-पल बदल रहे हैं. एग्जिट पोल में जो अनुमान लगाए गए थे, नतीजे उससे अलग आते नजर आ रहे हैं. चुनावों की गंभीरता के बीच सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे.
बिहार चुनाव पर ऐसे-ऐसे मीम शेयर हो रहे कि हंसते-हंसते पेट दुख जाए
सोशल मीडिया पर दिख रहा लोगों का अंदाज अपना-अपना


एक यूजर ने ट्विटर पर कुछ सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया. इसमें एक आदमी वाइपर से जमीन पर बैठे बच्चे को स्वाइप करता दिख रहा है. आदमी के सिर पर कमल और तीर का चिह्न है तो बच्चे पर लालटेन का निशान बना है, फोटो राहुल गांधी की लगी है.
इनके अलावा, एक और यूज़र ने दो फोटो ट्वीट करके लिखा- लड्डुओं की एनडीए हेडक्वार्टर में सख्त जरूरत है तो बरनॉल की यूपीए हेडक्वार्टर में .
एक यूजर ने चार एक्सप्रेशन वाले फोटो ट्वीट किए, जिसमें बदलते समय के मुताबिक चेहरे की भाव भंगिमाएं भी बदलती दिख रही हैं.
एक शख्स ने मिर्जापुर सीरीज के एक सीन का मीम बनाकर इमेजिन किया कि कांग्रेस के पिछड़ने पर आरजेडी उससे क्या कह रही होगी.
एक यूजर ने ईवीएम हैक का हैशटैग यूज करते हुए अमित शाह का चेहरा लगाकर मीम बनाया.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि बिहार चुनाव में भाजपा की ओवैसी की पार्टी का इस्तेमाल करने की रणनीति एक हद तक सफल रही. सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को वोट काटने वाले ओवैसी से सतर्क रहना चाहिए.
बिहार चुनाव के नतीजों से एक चीज़ साफ हो गई. जिन दो लोगों को कथित युवराज कहा जाता है, उन्हें जेल और बेल के साथ जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. 2021 आ रहा है, और ये समय एक और जगह नए युवराज के आने का होगा. और वो है बंगाल.
बिहार में भाजपा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी के सुशासन का सबूत है. विशेष रूप से COVID -19 के दौरान. सरकार ने जिस तरह गरीबों की देखभाल की, उससे बिहार फिर से जंगलराज की तरफ नहीं गया.बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा-
बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. यहां 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए 71 सीटों पर 55.68% वोटिंग हुई थी. 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर 55.70% वोट पड़े. और 7 नवंबर को तीसरे चरण के लिए 78 सीटों पर 55% से अधिक वोटिंग हुई. और जब एग्जिट पोल्स आए तो उसमें महागठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन अब जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है.