The Lallantop

बिहार चुनाव पर ऐसे-ऐसे मीम शेयर हो रहे कि हंसते-हंसते पेट दुख जाए

सोशल मीडिया पर दिख रहा लोगों का अंदाज अपना-अपना

Advertisement
post-main-image
उलट-पुलट हो रहे रुझानों और नतीजों को देखकर नीतीश और तेजस्वी शायद कुछ ऐसा ही सोच रहे होंगे. (फोटो इमेजिंग)

बिहार के चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में भी उलटफेर हो रहे हैं. कुछ सीटों पर वोट पल-पल बदल रहे हैं. एग्जिट पोल में जो अनुमान लगाए गए थे, नतीजे उससे अलग आते नजर आ रहे हैं. चुनावों की गंभीरता के बीच सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एक यूजर ने ट्विटर पर कुछ सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया. इसमें एक आदमी वाइपर से जमीन पर बैठे बच्चे को स्वाइप करता दिख रहा है. आदमी के सिर पर कमल और तीर का चिह्न है तो बच्चे पर लालटेन का निशान बना है, फोटो राहुल गांधी की लगी है.

Advertisement
एक यूज़र ने एग्जिट पोल्स और रिजल्ट के अंतर को दिखाने के लिए एक्टर राजपाल यादव की फोटो का इस्तेमाल किया. एक यूजर ने एनडीए के लीड करने पर औवेसी और मायावती की फोटो पोस्ट कर उन्हें थैंक्यू बोला. कहा कि आप दोनों ने बीजेपी को इस मुश्किल घड़ी में जीतने में मदद की.

इनके अलावा, एक और यूज़र ने दो फोटो ट्वीट करके लिखा- लड्डुओं की एनडीए हेडक्वार्टर में सख्त जरूरत है तो बरनॉल की यूपीए हेडक्वार्टर में .

हर बार चुनाव की तरह इस बार भी कुछ लोगों ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. इसी पर एक यूजर ने मीम शेयर किया. रुझानों में एनडीए के आगे निकलने पर एक यूजर ने एक छोटे बच्चे का नाचते हुए का विडियो ट्वीट किया. लिखा- एनडीए अभी इसी तरह खुश हो रहा होगा.

एक यूजर ने चार एक्सप्रेशन वाले फोटो ट्वीट किए, जिसमें बदलते समय के मुताबिक चेहरे की भाव भंगिमाएं भी बदलती दिख रही हैं.

Advertisement

एक शख्स ने मिर्जापुर सीरीज के एक सीन का मीम बनाकर इमेजिन किया कि कांग्रेस के पिछड़ने पर आरजेडी उससे क्या कह रही होगी.

फरहान मलिक नाम के यूजर ने एक मीम में तेजस्वी को रन आउट करते हुए पीएम मोदी को दिखाया.

एक यूजर ने ईवीएम हैक का हैशटैग यूज करते हुए अमित शाह का चेहरा लगाकर मीम बनाया.

निशांत नाम के यूजर ने RJD की चुनाव में उम्मीदों और असलियत पर व्यंग किया. नेताओं ने किस तरह रिएक्शन दिया? सोशल मीडिया पर चुटीले व्यंग्य के बीच नेता भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने चुनावी पर अपने-अपने तरीके से  प्रतिक्रिया दी.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि बिहार चुनाव में भाजपा की ओवैसी की पार्टी का इस्तेमाल करने की रणनीति एक हद तक सफल रही. सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को वोट काटने वाले ओवैसी से सतर्क रहना चाहिए.

बिहार चुनाव के नतीजों से एक चीज़ साफ हो गई. जिन दो लोगों को कथित युवराज कहा जाता है, उन्हें जेल और बेल के साथ जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. 2021 आ रहा है, और ये समय एक और जगह नए युवराज के आने का होगा. और वो है बंगाल.
बिहार में भाजपा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी के सुशासन का सबूत है. विशेष रूप से COVID -19 के दौरान. सरकार ने जिस तरह गरीबों की देखभाल की, उससे बिहार फिर से जंगलराज की तरफ नहीं गया.

बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा-

बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. यहां 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए 71 सीटों पर 55.68% वोटिंग हुई थी. 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर 55.70% वोट पड़े. और 7 नवंबर को तीसरे चरण के लिए 78 सीटों पर 55% से अधिक वोटिंग हुई. और जब एग्जिट पोल्स आए तो उसमें महागठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन अब जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है.

Advertisement