The Lallantop

अमेरिका के साथ नवंबर तक फाइनल हो सकती है ट्रेड डील! केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जताई उम्मीद

India-US trade deal: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump की तरफ से रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ट्रेड डील के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है (फोटो: आजतक)

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने नवंबर तक अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौता (BTA) होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि भारत ट्रेड डील (India-US trade deal) के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए भारत पर पेनल्टी के तौर पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया गया है. जिससे भारत को कुल 50% टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गोयल ने मंगलवार, 2 सितंबर को वार्षिक वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2025 में कहा, 

मुझे उम्मीद है कि चीजें जल्द ही पटरी पर आ जाएंगी और हम शरद ऋतु, नवंबर या उसके आसपास एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता (BTA) कर लेंगे, जैसा कि फरवरी में हमारे दोनों नेताओं ने चर्चा की थी.

Advertisement

वहीं, एक अलग कार्यक्रम में, उन्होंने कहा कि भारत बीटीए के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है. पीयूष गोयल की यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप की ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के बाद आई है. जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने अब अपने टैरिफ को पूरी तरह से कम करने की पेशकश की है, लेकिन अब देर हो रही है. भारत-अमेरिका ट्रेड को पूरी तरह से एकतरफा रिश्ता बताते हुए ट्रंप ने भारत की आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि वह अपना ज्यादातर तेल और हथियार रूस से खरीदता है, जबकि अमेरिका से बहुत कम खरीदता है.

ये भी पढ़ें: ट्रेड डील पर अभी नहीं बनी बात, भारतीय डेलीगेशन US से वापस लौटा, आगे की बातचीत…

बताते चलें कि व्यापार समझौते के लिए एक अमेरिकी डेलीगेशन 25 अगस्त को नई दिल्ली आने वाला था. हालांकि, उन्होंने अपनी यह यात्रा स्थगित कर दी. अब तक दोनों पक्षों ने बातचीत के लिए किसी नए दौरे का एलान नहीं किया है. सरकारी अधिकारियों ने यह भी कहा है कि भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ को हटाना, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण है.

Advertisement

वीडियो: ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के बीच भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर क्या पता चला?

Advertisement