The Lallantop

बाढ़ के बीच 'फर्राटेदार' अंग्रेजी बोलते शख्स का ये वीडियो देखा? लोग बोल रहे- 'शशि थरूर को टक्कर देगा'

इस बंदे ने इतनी अल्ट्रा प्रो लेवल अंग्रेजी बोली है कि ChatGPT और Gemini भी समझने में पानी मांग लेंगे.

Advertisement
post-main-image
शख्स बड़े कूल अंदाज में 'इंटरकोर्स' को अंडरएस्टिमेट करने की बात कहता है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

पंजाब में बाढ़ ने दयनीय स्थिति पैदा कर दी है. राज्य में सैकड़ों गांव डूबे हुए हैं. सोशल मीडिया पर बाढ़ की हालत दिखाते कई वीडियो और फोटो वायरल हैं. लेकिन इसी बाढ़ के पानी के बीच एक स्विगी की टी-शर्ट पहले एक शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भारी बारिश के बीच इस शख्स की कैमरे पर रिकॉर्ड बातचीत वायरल है. ‘10 रुपये वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी..’ वाले मीम में पैकेट का दाम तो गेस किया जा सकता है. लेकिन इस बंदे ने इतनी अल्ट्रा प्रो लेवल अंग्रेजी बोली है कि ChatGPT और Gemini जैसे AI टूल भी इसे समझने में पानी मांग लेंगे. ऊपर से बंदे का कॉन्फिडेंस..उफ्फ.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो की शुरुआत वायरल शख्स द्वारा एक पत्रकार को दिए गए इंटरव्यू से होती है. बाढ़ की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर वो सीधे अंग्रेजी में बात शुरू करता है. वो कहता है,

"Flood is the, Himalay Parvat is the very rainfall, this is the china... is the world war. And you have do not Narendra Modi, what is this? Cancel, I not, Japan, Russ and Russia, do you understand."

Advertisement

सुनने के बाद स्थिति कुछ वैसी थी जैसे Three Idiots में प्रोफेसर साहब कहते हैं- ‘अरे कहना क्या चाहते हो…’ ऐसा लग रहा है कि वह चीन की ओर इशारा कर रहा है और भारी बारिश के लिए उसे जिम्मेदार ठहरा रहा है. उसने प्रधानमंत्री मोदी का भी जिक्र किया. वो शायद उन पर निशाना साधने की कोशिश कर रहा है. वो बाढ़ के लिए जापान, रूस और चीन को भी जिम्मेदार ठहराता है.

पर ये वीडियो यहां खत्म नहीं हुआ. उसने आगे जो कहा कहा वो और मजेदार था. वो बोला,

"No disaster, that you like railfall is not because do you understand why sun theory? You have been underestimating the intercourse? No. Aurat, Woman is the very well. What is this? What are you thing? Are you messes anything? In this matter, eighth meter depth."

Advertisement

अब इसका मतलब क्या था, ये हमारी समझ के तो बाहर है. सोशल मीडिया पर लोगों का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. एक यूजर ने लिखा,

“उन्होंने इन 2 मिनट के वीडियो में आज तक सीखे सारे अंग्रेजी शब्द बोल दिए.”

एक यूजर को कांग्रेस सांसद शशि थरूर याद आ गए. उन्हें टैग कर लिखा,

“शशि थरूर का कॉम्पटीटर आ गया.”

एक यूजर ने शख्स की बात समझने के लिए ग्रोक से सवाल कर दिया. लिखा,

“ग्रोक, क्या आप मुझे समझा सकते हैं कि यहां क्या हो रहा है?”

अब मजाक से इतर सच्चाई पर आते हैं. पंजाब में बाढ़ ने कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग अपने घरों में कैद हैं. बाढ़ की चपेट में 1400 से अधिक गांव आए गए हैं. 4.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. करीब 37 लोगों की मौत की खबर है. 3.5 लाख एकड़ जमीन में फसल पानी में डूब गई है. राज्य सरकार ने 71 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है. पंजाब में अभी और भी हालात बिगड़ सकते हैं. दो दिन भारी बारिश का अलर्ट है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: GST Slab Change के बाद क्या बोला इंटरनेट? GST Cut पर कैसे Memes आए?

Advertisement