The Lallantop

PUBG भारत में फिर से आने वाला है, लेकिन इस बार बहुत कुछ बदल जाएगा

कंपनी क्या-क्या खास करने जा रही है, जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
PUBG फिर भारत में लौटने वाला है. प्रतीकात्मक तस्वीर. साभार- IndiaToday
PUBG भारत में वापस आने वाला है. जी हां, ये खबर यकीनन PUBG लवर्स का दिल खुश करने वाली है. थोड़े वक्त पहले इस बेहद मशहूर गेम को भारत में डेटा सिक्योरिटी संबंधी चिंताओं के चलते बैन कर दिया गया था. लेकिन अब साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉरपोरेशन ने ऐलान किया है कि वो किसी चीनी कंपनी के साथ पार्टनरशिप किए बिना इस गेम को भारत में लॉन्च करेंगे. भारत में बड़ा निवेश करेगी कंपनी कंपनी की ओर से बताया गया है कि वो भारतीय मार्केट के लिए नया गेम लेकर आ रहे हैं, जिसे खास तौर पर भारत के लिए ही डिजाइन किया गया है. PUBG Mobile India को जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि नया गेम डेटा सिक्योरिटी को बेहतर तरीके से फॉलो करेगा. भारत में इसके लिए बड़ा निवेश भी किया जाएगा. ऑफिशियल प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि PUBG Corporation, जो साउथ कोरियन कंपनी Krafton की सब्सिडरी है, ऐलान करती है कि भारत में PUBG Mobile India लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है. इस गेम को खास तौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है और ये यूजर्स को अच्छा अनुभव देगा. जानकारी के मुताबिक, PUBG Corporation भारत में भी एक सब्सिडरी तैयार करेगा, ताकि कम्युनिकेशन अच्छा रहे. करीब 100 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा जाएगा और लोकल ऑफिस भी खोले जाएंगे. इस सबके लिए Krafton Inc ने भारत में 100 मिलियन डॉलर (करीब साढ़े सात अरब रुपये) के निवेश का ऐलान किया है. आपको बता दें कि ये निवेश भारत में किसी भी कोरियन कंपनी द्वारा किए जाने वाला सबसे बड़ा निवेश होगा. चीनी कंपनी का नहीं होगा कोई दखल कंपनी ने जो जानकारी उपलब्ध कराई है, उसके मुताबिक आईटी, इंटरटेनमेंट, ई-स्पोर्ट आदि में कंपनी पैसा लगाएगी. यही नहीं, इस बार चीनी कंपनी Tenncent का इसमें कहीं कोई दखल नहीं होगा. हालांकि अन्य देशों में Tenncent और PUBG की पार्टनरशिप सलामत रहेगी. ये तो साफ नहीं है कि ये PUBG Mobile India कब तक लॉन्च होगा, लेकिन ये जरूर साफ है कि कंपनी इसको लेकर काफी जल्दी में है, क्योंकि भारत जैसे बड़े बाजार को वो किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहेगी. इसीलिए कंपनी ने ये भी दावा किया कि गेम के कंटेंट को भारतीय अंदाज में डिजाइन किया जाएगा और कस्टमाइज किया जाएगा. सोशल मीडिया में भी इसको लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. https://twitter.com/Arey_Vartika/status/1326868971962814465 https://twitter.com/Ashish1hunk/status/1326867895427747845 https://twitter.com/Ashish1hunk/status/1326868767574548480 https://twitter.com/ashish12002/status/1326868528788463616 https://twitter.com/gokz888/status/1326866444009631745 तो अगर आप भी PUBG के फैन हैं और इसके बैन हो जाने से निराश थे, तो अब आपके लिए 'अच्छे दिन आने वाले हैं'. डेटा सिक्योरिटी की चिंताएं खत्म होंगी, चीनी कंपनी का हस्तक्षेप नहीं होगा. डिजाइन से लेकर गेम का कंटेंट तक भारत आधारित होगा. कंपनी ऑफिस खोलेगी, लोगों को नौकरी देगी, करीब साढ़े सात अरब रुपये का निवेश करेगी. यानी PUBG प्रेमियों के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा होने वाला है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement