The Lallantop

पुलिस कांस्टेबल को पत्नी ने डंडे से मार डाला, फिर खुद की जान ली, 8 साल का बेटा वहीं था

घटना अहमदाबाद पुलिस लाइन की है. जहां एक महिला ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी पति की हत्या कर दी. इसके बाद महिला ने खुद की भी जान ले ली.

Advertisement
post-main-image
पत्नी ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी पति की हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर-X)

गुजरात के अहमदाबाद में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई. इसका आरोप पुलिसकर्मी की पत्नी पर लगा है. दोनों में झगड़ा चल रहा था. आरोप है कि पत्नी ने पति पर किसी हथियार से वार कर दिया. इससे पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया. इससे सदमे में पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ये सब दंपती के 8 साल के बेटे के सामने हुआ. उसने अपनी आंखों से पिता की हत्या और मां की कथित आत्महत्या देखी. उसी ने आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लिया गया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना अहमदाबाद के दाणीलिमडा इलाके में स्थित पुलिस लाइन की है. जहां मुकेश परमार, पत्नी संगीता और 8 साल के बेटे के साथ रहते थे. सोमवार, 4 अगस्त को किसी बात को लेकर मुकेश और संगीता में झगड़ा हुआ. बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई होने लगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक झगड़े में संगीता ने मुकेश पर जानलेवा वार किया जिससे उनकी मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि पति की मौत के बाद संगीता ने भी खुदकुशी कर ली. जब ये सब हो रहा था, उस समय उनका 8 साल का बेटा घर में ही मौजूद था. बच्चे ने किसी तरह बाहर जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसे घटनास्थल से एक डंडा मिला है. मुकेश के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. आशंका है कि इसी डंडे से उन पर वार किया गया था. हालांकि पुलिस फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Advertisement

घर से पुलिस को एक नोट भी मिला है. इसमें संगीता ने अपने पति पर मारपीट करने और मानसिक प्रताड़ना देने के आरोप लगाए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि मुकेश परमार का कथित तौर पर एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ कथित अफेयर था. वह कुछ दिन अपने परिवार के साथ और कुछ दिन उस महिला के साथ रहता था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवार से भी पूछताछ होगी. 

अहमदाबाद के DCP मोहन सैनी ने कहा कि दाणीलिमडा पुलिस लाइन में कांस्टेबल मुकेशभाई परमार और उनकी पत्नी की लाश उनके घर में पाई गई. मुकेश ट्रैफिक डिवीजन में कार्यरत थे. मुकेशभाई परमार का अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था. घटना के समय उनका 7-8 साल का बेटा भी घर में मौजूद था. झगड़े में मुकेशभाई के सिर के पिछले हिस्से में डंडे से गंभीर चोट पहुंची. जिससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement

DSP ने बताया कि पत्नी ने घर में ही आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें घरेलू कलह, पैसों की तंगी और अन्य कारणों का जिक्र किया गया है. 

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मृतकों के परिजनों को गलत शव मिले?

Advertisement