The Lallantop
Logo

फर्जी एंबेसी चलाने वाले हर्षवर्धन के साले और ससुर को STF ने क्यों पकड़ा?

Ghaziabad में Fake Embassy चलाने वाले Harshvardhan Jain को STF ने Arrests कर लिया.

Advertisement

गाजियाबाद में अवैध एंबेसी चलाने वाले आरोपी हर्षवर्धन जैन को STF यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था. अब जानकारी मिली है कि STF की रेड से ठीक पहले हर्षवर्धन के साले अतुल और ससुर आनंद ने मिलकर कई दस्तावेजों और सामान को ठिकाने लगाया था. रिपोर्ट के मुताबिक एम्बेसी में लगे सीसीटीवी की फुटेज से खुलासा हुआ. फुटेज में क्या दिखा? देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement