The Lallantop

बनियान, चप्पल पहनकर गाड़ी चलाई तो कटेगा चालान? नितिन गडकरी ने तो कुछ और बताया था

Traffic Challan Rules: ट्रैफिक नियम सड़क दुर्घटना कम करने के लिए बनाए गए हैं. लेकिन कई नियम ऐसे भी हैं, जो सुनने में काफी अजीब लग सकते हैं. जैसे कि चप्पल पहनकर गाड़ी न चलाना, बनियान में गाड़ी ड्राइव न करना. लेकिन इन नियमों की सच्चाई क्या है, वो जानते हैं.

Advertisement
post-main-image
चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान कट सकता है. (फोटो-सोशल मीडिया)

सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए या कहें कि इन्हें कम करने के लिए कई सुरक्षा नियम बनाए गए हैं. इन नियमों का पालन न करने पर अच्छा-खासा जुर्माना भी लगता है. अब चालान न कटे इसलिए लोग रूल्स फॉलो भी करते हैं. जैसे कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, रेड लाइट जंप न करना. लेकिन सड़क सुरक्षा से जुड़े ऐसे भी कई नियम हैं, जो सुनने में काफी अटपटे लग सकते हैं. जैसे कि चप्पल पहनकर गाड़ी न चलाना. बनियान में गाड़ी ड्राइव न करना आदि.

Advertisement

इन नियमों पर अक्सर बात होती है. लोग खुद तो इन्हें फॉलो करते हैं. साथ ही कई बार दूसरों को भी राय देने लगते हैं कि 'भाई, ऐसा करोगे, तो चालान कट जाएगा'.  इस वजह से दूसरे भी इसका पालन करने लग जाते हैं. इसलिए हमने सोचा कि कुछ ऐसे 'नियमों' के बारे में बात कर लेते हैं, जो असल में नियम हैं ही नहीं. लेकिन लोग उन्हें नियम समझ लेते हैं.

चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने की भूल

चप्पल पहनकर कई बार लोग गाड़ी ड्राइव कर लेते हैं. खासकर, अगर दो मिनट की दूरी पर कहीं जाना है, तो लोग बाइक निकालते हैं, चाबी स्टार्ट करते हैं और निकल जाते हैं. कुछ लोग दावा करते हैं कि अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका चालान कट सकता है. लेकिन ये सच नहीं है. ऐसा कोई नियम है ही नहीं. मतलब कि आप चप्पल में गाड़ी चला सकते हैं. ये चर्चा कहां से शुरू हुई कि चप्पल पहनकर गाड़ी चलाना यानी चालान कटवाना है, पता नहीं. लेकिन चप्पल पहनकर गाड़ी ड्राइव करने से बचना चाहिए. बताते हैं क्यों?

Advertisement

एक उदाहरण से समझते हैं. अगर आप बाइक चला रहे हैं और आपका एक्सीडेंट हो गया, तो आपके पैर में काफी चोट लग सकती हैं. उंगलियां टूट सकती हैं. पैर छिल सकता है. वहीं, अगर आपने जूते पहने होंगे, तो आपका पैर काफी हद तक बच जाएगा.

traffic_challan_rules
लुंगी पहनकर गाड़ी चलाने पर आपका चालान नहीं कट सकता है. (फोटो-इंडिया टुडे)
और भी हैं दावे

एक और दावा है कि अगर आप लुंगी, बनियान यानी आधे कपड़ों में ड्राइव करते हुए पकड़े जाते हैं, तब भी आपका चालान कट सकता है. ये भी सिर्फ कहने-कहने की बात है, ऐसा कोई नियम नहीं है. आपके शीशे गंदे हैं, तब भी आपका कोई चालान नहीं कट सकता. हां, बस आप अपनी कार में ब्लैक मिरर नहीं लगवा सकते हैं. उसकी मनाही है.

अब इन दावों को लेकर इतनी बात चली या कहें चलती रहती है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी एक्स पर एक पोस्ट जारी किया था. उसमें उन्होंने बताया था कि किन-किन बातों पर आपका चालान नहीं कट सकता हैं.

Advertisement

उनकी पोस्ट में लिखा था कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में इन बातों के लिए चालान का प्रावधान नहीं हैं.

  • आधी बांह की शर्ट पहनने पर
  • लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर
  • गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर
  • गाड़ी का शीशा गंदा होने पर
  • चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर

अगर ऐसा करने पर कोई ट्रैफिक पुलिस वाला आपका चालान काटता है, तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. क्योंकि ये नियम मोटर व्हीकल एक्ट के अंदर हैं ही नहीं.

वीडियो: लिव-इन रिलेशनशिप पर टिप्पणी के बाद प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल

Advertisement