The Lallantop

'आपकी बिग बॉस में बैकडोर एंट्री करवा दूंगा', डॉक्टर ने मान लिया, 10 लाख का चूना लग गया

डॉक्टर से आरोपी ने कहा कि अगर वो चाहे तो बिग बॉस जैसे हाई प्रोफाइल शो में बैकडोर एंट्री दिला सकता है.

Advertisement
post-main-image
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 यानी धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. (फोटो- आजतक)

भोपाल में एक डर्मेटोलॉजिस्ट और पॉइजन स्किन क्लिनिक के संचालक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने डॉक्टर को टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' में बैकडोर एंट्री का लालच देकर 10 लाख रुपये ठग लिए (Bhopal doctor duped 0f 10 lakh rupees). पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और ठग की तलाश की जा रही है.

Advertisement

ये मामला साल 2022 का है, जो अब सामने आया है. आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर अभिनीत गुप्ता की पहचान करण सिंह नाम के एक शख्स से हुई थी. करण ने खुद को इवेंट डायरेक्टर बताते हुए उनसे दावा किया कि उसके कई बड़े प्रोडक्शन हाउस से गहरे रिश्ते हैं. उसने डॉक्टर से कहा कि अगर वो चाहे तो बिग बॉस जैसे हाई प्रोफाइल शो में बैकडोर एंट्री दिला सकता है.  

डॉक्टर गुप्ता इस ऑफर पर भरोसा कर बैठे. और उन्होेंने करण को 10 लाख रुपये दे दिए. लेकिन जब बिग बॉस के सीजन के कंटेस्टेंट की ऑफिशियल लिस्ट सामने आई, तो उसमें डॉक्टर अभिनीत का नाम नहीं था. उन्होंने जब करण से सवाल किया तो उसने उन्हें बहलाने की कोशिश शुरू कर दी. करण ने उनसे कहा कि एंट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में होगी. लेकिन इसमें भी महीनों गुजर गए. बिग बॉस शो खत्म होने को आ गया. ना तो डॉक्टर की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई, ना ही उनके पैसे उन्हें वापस मिले.

Advertisement

धीरे-धीरे करण का रवैया बदल गया. कभी जल्द पैसे लौटाने की बात कही गई. तो कभी झूठा आश्वासन दिया गया, और फिर एक दिन आरोपी ने डॉक्टर का फोन उठाना ही बंद कर दिया. बार-बार प्रयास करने के बाद भी डॉक्टर को कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद वो थाने पहुंचे. वहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.

मामले में पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ IPC की धारा 420 यानी धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इसी तरीके से आरोपी ने अन्य लोगों को शिकार बनाया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ये एक सोची समझी साजिश दिखती है. लेकिन वो मामले की पूरी पड़ताल में जुटे हैं. 

वीडियो: भोपाल के 90 डिग्री वाले ब्रिज को लेकर बड़ी कार्रवाई, PWD के 7 इंजीनियर सस्पेंड

Advertisement

Advertisement