The Lallantop

उदयपुर हत्याकांड पर भड़क उठा राजसमंद, हिंसक विरोध में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

पुलिस कॉन्स्टेबल पर धारदार हथियार से वार किया गया, उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
post-main-image
राजसमंद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत (फोटो: आजतक)

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद से ही पुलिस और प्रशासन माहौल पर नियंत्रण और शांति बनाए रखने की कोशिश में हैं. इस हत्याकांड के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बुधवार 29 जून को राजसमंद में हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए, जब यहां के भीम कस्बे में पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि कन्हैया लाल की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद के भीम इलाके से ही गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
कैसे हिंसक हुआ प्रदर्शन?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बुधवार को राजसमंद के भीम इलाके में प्रदर्शन चल रहा था. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ समुदाय विशेष के इलाके में घुसने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि कुछ युवकों ने धारदार हथियार से भी हमला किया. इसी हमले में भीम थाने के कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. 

प्रदर्शनकारियों की भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने 10 राउंड से ज्यादा हवाई फायरिंग की. करीब 8 राउंड रबड़ की गोलियां फायर की गईं. खबर के मुताबिक सर्कल इंस्पेक्टर (CI) ने अपनी पिस्तौल से चार फायर किए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया. इस पूरी कार्रवाई में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है. 28 जून की रात से अभी तक पुलिस 4 बार प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग कर चुकी है.

Advertisement

उधर हिंसा में घायल कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी को पहले ब्यावर रेफर किया गया था. लेकिन उनकी हालत ज्यादा गंभीर थी, इसलिए फिर उन्हें अजमेर रेफर किया गया. यहां संदीप को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माहौल ऐसा है कि अस्पताल के बाहर भी भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं राजसमंद के भीम कस्बे में भी बवाल के बाद भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है, हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति उसके कंट्रोल में है.

इस बीच कन्हैया लाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की खबर है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कन्हैया लाल के शरीर पर 26 गंभीर वार होने की बात सामने आई है. गर्दन पर भी जगह-जगह काटे जाने के निशान मिले हैं.

Advertisement
Advertisement