The Lallantop

कम कपड़ों में समुद्र तट पर घूमते प्रधानमंत्री की फोटो वायरल

शादी की फोटो खिंचाते कपल के कैमरे में हुए कैद, अब दुनिया देख रही है

Advertisement
post-main-image
Source- Marnie Recker Photography

आ गए 'कम कपड़े' हेडलाइन में देख के. सुधरोगे नहीं है न. हम बता रहे हैं, ऐसे ही कवर पढ़ कर जो किताब देखने चले आते हो, उसी का फायदा उठाते हैं सब. पेज व्यू बढाते हैं, यही पढ़ा-पढ़ाकर. सब जानते हैं अच्छी चीज तो पढ़ोगे नहीं. अभी विदेश नीति पर खबर होती न पढ़ते, कम कपड़े देखते ही आ गए. अब रुको.

अच्छा मूं न बनाओ ऐसा. नोंच लेंगे. सुनो बात क्या है. झूठ नहीं बोल रहे थे हम भी. हुआ क्या कि कनाडा के प्रधानमंत्री हैं जस्टिन ट्रूडो वो टोफिनो, ब्रिटिश कोलंबिया में छुट्टी मनाने गए थे. तभी वहां एक नवा ब्याहा जोड़ा आ पहुंचा. एक फोटो खींची गई जिसमें पीछे वो नजर आ रहे थे. शर्टलेस एकदम. बॉडी-वोडी दिख रही थी. फोटो वायरल हो गई. शर्टलेस होने की वजह से नहीं. वो तो हमने जबरिया लिख दिया है. पर एक बात आई दिमाग में. हमारे नेता ऐसे ही हेल्थ का ध्यान रखें, कतई सुन्दर-सुगढ़ नजर आएं तो कित्ता अच्छा हो. दिखने की सुन्दरता कोई इत्ती बड़ी बात नहीं होती पर राजनीति नहीं आती, बोलते हैं तो छिछिया देते हैं, तो कम से कम देह से तो देखनीय ही रहें.
ये ऐसा ही है कि आप ब्याह के बाद फोटो खिंचाएं और पीछे मोदी जी आ जाएं. इस फोटो के टाइम प्रधानमंत्री ट्रूडो बीच से लौट ही रहे थे, कि दुल्हन आती दिख गई, किनारे हो लिए. और कहीं  होता तो प्रधानमंत्री के लिए सारा बीच खाली करा देते. 13900314_10157160454035262_2102995183227354570_n वैसे ट्रूडो आदमी सही हैं, एक बार कहिन मोदी से ज्यादा तो हमारे कैबिनेट में सिख नेता हैं. सीरिया से रिफ्यूजी आए तो खुद लेने एयरपोर्ट पहुंच गए, हाथ में गरम कोट लिए हुए. ये तो खुद का भी मजाक उड़ा लेते हैं. https://www.youtube.com/watch?v=Wpi-YYILzJU&feature=youtu.be उनके कैबिनेट में जितने आदमी वैसे ही औरतें हैं. वो तो क्वीन से भी फ्लर्ट कर लेते हैं भरे ट्विटर पर. कॉमिक कॉन में सुपर मैन वाली टी-शर्ट पहन पहुंच जाते हैं. बहुत मस्त आदमी हैं. 2232-1em38xj

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement