Rajkummar Rao के खिलाफ़ क्यों निकला वॉरंट? Saiyaara और Mahavatar Narsimha ने Son of Sardar 2 की मुश्किलें कैसे बढ़ा दीं? Sunny Deol को लेकर Farhan Akhtar कौन सी फिल्म बनाने जा रहे हैं? Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
धार्मिक भावना आहत करने के केस में फंसे राजकुमार राव, जालंधर कोर्ट में किया सरेंडर
साल 2017 से चल रहा केस, कोर्ट में पेश नहीं हुए तो जारी हो गया था वॉरंट.

# राजकुमार राव ने जालंधर कोर्ट में सरेंडर किया
साल 2017 की फिल्म 'बहन होगी तेरी' के एक सीन के कारण राजकुमार राव कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं. दरअसल फिल्म में भगवान शिव को स्लिपर्स पहने दिखाया गया था. धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में उनके खिलाफ़ केस फाइल किया गया. हाल ही में इस मामले में समन भेजे जाने के बावजूद राजकुमार कोर्ट में पेश नहीं हुए तो वॉरंट जारी हो गया. मगर सोमवार को उन्होंने जालंधर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उनके वकील ने दलील दी कि जिस पते पर समन भेजे गए थे, राजकुमार अब वहां नहीं रहते हैं. इसलिए वो अदालत में पेश नहीं हो सके.
# अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' की मुश्किलें बढ़ीं
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' एक बार फिर मुश्किल में पड़ गई है. पहले 'सैयारा' के कारण इसकी रिलीज डेट टली. और अब 'महावतार नरसिम्हा' भी इसकी मुसीबतें बढ़ा रही है. थिएटर्स इन कमाऊ फिल्मों के शो कम नहीं करना चाहते. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक PVR-Inox की डिमांड है कि 'सन ऑफ सरदार 2' को 60 परसेंट शो मिलें. मगर सिनेमाघर 35 परसेंट से आगे नहीं बढ़ रहे. इस कारण PVR-Inox और थिएटर मालिकों के बीच तनातनी चल रही है.
# फरहान अख़्तर ने -10 डिग्री में शूट की '120 बहादुर'
फ़रहान अख़्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फरहान ने लद्दाख में माइनस 10 डिग्री टेम्प्रेचर में इसकी शूटिंग की है. ये 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म है. इसमें फ़रहान ने परमवीर चक्र अवॉर्डी मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है. फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'दी एडवेंचर्स ऑफ क्लिफ़ बूथ' का फर्स्ट लुक आया
'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' में ब्रैड पिट के कैरेक्टर क्लिफ बूथ पर स्पिनऑफ फिल्म बन रही है. टाइटल है 'दी एडवेंचर्स ऑफ क्लिफ़ बूथ' . स्क्रीनरैंट की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. और सेट से ब्रैड पिट की तस्वीरें भी रिलीज़ की गई हैं. ब्रैड पिट का विंटेज लुक फैन्स को पसंद आ रहा है. फिल्म को डेविड फिंचर डायरेक्ट कर रहे हैं.
# फरहान अख्तर की इंटेंस एक्शन फिल्म करेंगे सनी देओल
सनी देओल एक बार फिर स्क्रीन पर धांसू एक्शन करते नज़र आएंगे. हाल ही में उन्होंने फरहान अख़्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म साइन की है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ये बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें सनी देओल का वही अंदाज़ नज़र आने वाला है जिसमें पब्लिक उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में जबरदस्त एक्शन और भरपूर ड्रामा होगा. इसके डायरेक्शन का जिम्मा बालाजी को दिया गया है. वो कुछ सुपरहिट तमिल फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. ये फिल्म उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू होगी. इसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी.
# राजा रघुवंशी मर्डर केस पर जल्द बनेगी फिल्म
पिछले दिनों ख़बर आई थी कि आमिर खान राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फिल्म बनाने जा रह हैं. मगर आमिर ने इसे अफ़वाह बताया. PTI की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक इस केस पर फिल्म तो बनेगी मगर इसे डायरेक्टर SP निम्बावत बनाएंगे. राजा के परिवार ने इसकी मंज़ूरी भी दे दी है. इसका टाइटल होगा 'हनीमून इन शिलॉन्ग'. इसकी शूटिंग इंदौर और मेघालय में होगी.
वीडियो: सनी देओल की जबरदस्त वापसी, एक्सेल एंटरटेनमेंट की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिखाई देगे