The Lallantop

बीच सड़क पर प्रेग्नेंट लड़की को नंगा करके पीट रही इन औरतों के वीडियो से मन घिना जाएगा

पति का किसी के साथ अफेयर हो, तो आप नाराज हो सकते हैं. क्राइम नहीं कर सकते.

Advertisement
post-main-image
वीडियो में जो जवान लड़की पिटती नजर आ रही है, वो प्रेग्नेंट है. ये जानते हुए भी सारी महिलाएं मिलकर उसे इतना मारती हैं. उसके पेट पर लगातार जोर-जोर से वार करती हैं. ये सब इसलिए ताकि वो बच्चा मर जाए. ये औरतें इंसान कहे जाने लायक तो कतई नहीं हैं.
किसी बात पर बहुत गुस्सा आए आपको, तो क्या करेंगे? अपने हाथ-पांव चबाने लगेंगे? नहीं न, तो फिर गुस्से में किसी और के साथ ऐसी बेहूदगी कैसे की जा सकती है कि आप इंसानियत ही भूल जाएं? जैसा चीन में एक औरत ने किया. बीच सड़क पर एक महिला के कपड़े फाड़े और अपनी सहेलियों के साथ मिलकर उसे खूब पीटा. वो भी तब, जब कि पिटने वाली महिला प्रेग्नेंट थी. गिड़गिड़ाते हुए बार-बार कह रही थी कि वो प्रेग्नेंट है. मगर सारी महिलाओं ने जैसे ठान रखा था कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को किसी भी कीमत पर मार डालना है. ये घटना अक्टूबर 2016 की बताई जा रही है, मगर इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. और ये इतना क्रूर है कि इसे देखकर आपको सिहरन होगी.
पति का इस लड़की के साथ अफेयर था, तो? जो मालूम चला है, वो ये है कि पिटने वाली लड़की का पीट रही महिला के पति के साथ अफेयर था. जो हुआ, वो इसी की आड़ में हुआ. वीडियो में कुछ महिलाएं मिलकर एक युवती को पीट रही हैं. फिर वो सारी औरतें मिलकर पहले उस युवती की पैंट उतारती हैं, फिर जबरन उसकी ब्रा-पैंटी सब निकाल देती हैं. उसे नंगा करने के बाद उसके कूल्हों पर बार-बार वार करती हैं. फिर एक औरत उसके पेट पर दोनों घुटने रखकर बैठ जाती है और घूंसे से उसके पेट पर लगातार कई मिनट तक वार करती रहती है. ऐसा लगता है जैसे कूच रही होगी. फिर उसके स्तनों को पकड़कर जोर से मसलती-खींचती है. उसे और ज्यादा दर्द देने के लिए. बाकी औरतें भी साथ दे रही हैं. पति का किसी के साथ अफेयर हो, तो उस 'किसी' के ऊपर ऐसा वहशीपन दिखाने का क्या मतलब है? ये नाराजगी नहीं, अपराध है. वीडियो में कुछ औरतें तो उस युवती की योनि पर मार रही हैं. इस दौरान वो लड़की लगातार रो-चीख रही है. जोर-जोर से कह रही है:
मैं ये नहीं झेल सकती. मैं प्रेग्नेंट हूं.
ये वीडियो चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo.com पर डाला गया था.
ये वीडियो चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo.com पर डाला गया था.

जिसे पीट रहे हैं वो प्रेग्नेंट है, ये जानकर भी इतनी बेहूदगी दिखाई ये सुनने के बाद भी मार-पिटाई करने वाली महिलाओं पर कोई असर नहीं हुआ. बल्कि जिस तरह वो युवती की पेट को निशाना बना रही हैं, उससे तो साफ लगता है कि वो बच्चे को मारना चाहती हैं. इन औरतों में से एक, जो कि शायद नाराज बीवी है, अपनी सैंडल की हील से पति की गर्लफ्रेंड के पेट पर जोर-जोर से मारती है. कुछ मिनटों तक वो लगातार जोर-जोर से उसके पेट पर वार करती रही. बाकी उसकी मदद करती रहीं. इतनी मार खाने की वजह से पिट रही लड़की के मुंह से खून निकलने लगा. मगर फिर भी इन बदतमीज औरतों ने अपनी बेहूदगी बंद नहीं की. ये पूरा वाकया बीच सड़क पर हुआ.
इस वहशीपन के बाद भी गर्भ का बच्चा सलामत बचा हो, इसकी उम्मीद बहुत कम ही है.
इस वहशीपन के बाद भी गर्भ का बच्चा सलामत बचा हो, इसकी उम्मीद बहुत कम ही है.

गर्भ में पल रहा बच्चा शायद ही सलामत बचा हो तीन मिनट लंबे इस वीडियो को देखकर आप बस झल्लाते, कुढ़ते और मन मसोसते रह जाते हैं. किसी शादीशुदा इंसान का किसी और के साथ अफेयर हो, तो सवाल अपने लाइफ पार्टनर से करो. कितनी भी नाराजगी हो, निराशा हो, लेकिन मार-पीट नहीं कर सकते आप. उस तीसरे शख्स तक जाने का तो कोई मतलब ही नहीं बनता. वो थोड़े न है जवाबदेह. और इस तरह से मार-पिटाई? इतनी बेहूदगी कि एक प्रेग्नेंट औरत के साथ गैंग बनाकर ऐसी बदसलूकी करें? लानत ही है. उस लड़की के साथ क्या हुआ, उसे किसी ने अस्पताल भी पहुंचाया या नहीं, कितनी देर तक उसे यूं ही पीटते रहे, कुछ मालूम नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स तो ये ही कहती हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. गर्भ में पल रहे उस बच्चे का क्या हुआ, ये भी नहीं पता. इतनी क्रूरता के बाद भी गर्भ का बच्चा सलामत हो, इसकी कम ही उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: 
क्या था इस वायरल वीडियो में, जिसे फेसबुक ने 'अश्लील' कहकर डिलीट कर दिया?

आदमी ने जिंदा पिल्ले को आग में भूनकर खाया, वीडियो शेयर किया

खुद को 'हिन्दू धर्म का रक्षक' बताने वाला ये मूर्ख अब 'हिन्दुओं' से क्या कहेगा?

लंगूर के साथ हिंसा का ये video देखकर मन दुखी हो जाता है



सुनो, दस रुपए का 15 लाइनों वाला सिक्का नकली नहीं है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement