The Lallantop

बिहार उपचुनाव: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं, लेकिन वोट कितने मिले?

प्रशांत किशोर की Jan Suraaj Party का ये पहला चुनाव था. 23 नवंबर को जब बिहार उपचुनाव के नतीजे आए, तो जन सुराज पार्टी के हिस्से एक भी सीट नहीं आई. इसका एक भी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर भी नहीं पहुंच पाया.

Advertisement
post-main-image
जनसुराज पार्टी के हिस्से एक भी सीट नहीं आई. (फोटो: X)

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी के सभी उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि जन सुराज पार्टी का एक भी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर भी नहीं पहुंच पाया. पार्टी के तीन उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे, जबकि एक उम्मीदवार चौथे नंबर पर रहा. चुनाव नतीजे आने के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी एक महीने पहले ही बनी है और सभी प्रत्याशी नए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे उनकी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा.

Advertisement
सभी 4 सीटों पर NDA को मिली जीत

बिहार की तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव की खास बात ये रही कि चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी. हालांकि, 23 नवंबर को जब बिहार उपचुनाव के नतीजे आए, तो जन सुराज पार्टी के हिस्से एक भी सीट नहीं आई.

सभी चार सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) यानी NDA के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. दो सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर जेडीयू और एक सीट पर जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी ने जीत हासिल की है.

Advertisement

इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी ने जीत हासिल की है. जन सुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान यहां तीसरे नंबर पर रहे. बेलागंज सीट से जनता दल (यूनाइटेड) की मनोरमा देवी को जीत मिली है. जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद यहां तीसरे नंबर पर रहे.

Jan Suraaj Party in Bihar
बिहार में जन सुराज पार्टी का प्रदर्शन 

रामगढ़ में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को जीत मिली है. जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह यहां चौथे नंबर पर रहे. तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की है. जबकि इस सीट पर जन सुराज पार्टी की किरण सिंह तीसरे नंबर पर रहीं. 

नतीजों पर क्या बोले प्रशांत किशोर?

बिहार उपचुनाव के नतीजे आने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा,

Advertisement

"जन सुराज दल एक महीना पहले बना है. आज 10 प्रतिशत वोट लेकर जन सुराज ने अपनी शुरुआत की है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि 10 प्रतिशत वोट बहुत बड़ा होता है. लेकिन बिहार में भाजपा यहां देश की सबसे बड़ी पार्टी है, उसको 21 प्रतिशत वोट मिले हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 19.6 प्रतिशत वोट मिला था. राजद 20 प्रतिशत वोट मिला है. जदयू को 11 प्रतिशत वोट मिला है. जन सुराज को 10 प्रतिशत वोट मिला है."

उन्होंने आगे कहा,

"इससे और बेहतर हो सकता था, लेकिन जन सुराज दल एक महीना पुराना है. सिंबल 10 दिन पुराना है. कैंडिडेट नए हैं और उन क्षेत्रों में चुनाव हुआ है, जहां जन सुराज की पद यात्रा नहीं हुई है. जन सुराज पार्टी का कोई संगठन नहीं है. ये कोई एक्सक्यूज नहीं है. इससे बहुत बढ़िया प्रदर्शन हो सकता था. लेकिन इसे और बेहतर कैसे करना है, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं."

प्रशांत किशोर ने कहा कि वो अपने अभियान से पीछे हटने वाले नहीं हैं, चाहे जितना भी वक्त लगे. उन्होंने कहा कि आज 10 प्रतिशत बिहार की जनता मानी है, वो भी दिन आएगा जब 30 प्रतिशत, 40 प्रतिशत, 50 प्रतिशत जनता मानेगी.

वीडियो: PM मोदी का पैर छूने जा रहे थे बिहार के CM नीतीश कुमार, फिर क्या हुआ?

Advertisement