दिल्ली की प्रगति मैदान टनल के बाहर 24 जून को एक लूट की वारदात हुई. इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा और श्रेया चटर्जी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इसकी रकम करीब 50 लाख रुपए हो सकती है. हालांकि, शिकायत में लूट की रकम मात्र 2 लाख रुपए बताई गई थी. जबकि, आरोपियों की गिरफ्तारी में उनके पास से 5 लाख रुपये बरामद हुए. ये सभी नोट 500 रुपए के थे.
दिल्ली लूट कांड में नया खुलासा, 'लूट 2 लाख नहीं 50 लाख की', खुद पुलिस चौंक गई!
350 सीसीटीवी खंगाल जिन आरोपियों को पकड़ा, उनके पास ही मिल गए 5 लाख.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस बता रही है कि आरोपियों से पूछताछ में लूट की रकम कहीं ज्यादा पता चली है. जांच में ऐसा लग रहा है कि ये रकम करीब 50 लाख रुपए से भी ज्यादा होगी. इस मामले में 2 आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही सही रकम का पता चल सकेगा.
इस मामले में स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच शिकायतकर्ता से बात कर रही है. ताकि रकम के बारे साफ पता चल सके. पीड़ित शख्स का नाम पटेल साजन कुमार है. वो चांदनी चौक में एक प्राइवेट कंपनी के लिए डिलीवरी एजेंट का काम करता है. 24 जून को पैसे पहुंचाने के लिए पटेल अपने सहयोगी के साथ कैब से गुरुग्राम जा रहा था. तभी ये लूट की घटना हुई.
पुलिस ने बताया कि इस घटना का पूरा प्लान उस्मान नाम के शख्स ने बनाया. उसे कर्ज चुकाने के लिए पैसों की जरूरत थी. तो उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर डकैती करने का सोचा. उस्मान भी चांदनी चौक में ही काम किया करता था. उसे पता था कि यहां आए दिन कैश लाने-ले जाने का काम होता है. चांदनी चौक में उसे मौका नहीं मिला. 24 जून की रात उसने एक आदमी को कैश ले जाते हुए ट्रैक किया. फिर प्रगति मैदान टनल में जाकर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
CCTV फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से दो बाइक, एक बंदूक और 5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. मामले में अब लूट की रकम पर क्या खुलासा होता है, ये देखने वाला होगा.