
मुंबई के किल्ला कोर्ट में कल होते प्रोटेस्ट की तस्वीरें | PTI
न्यूज़ रिपोर्ट्स में हार्ट अटैक/ कार्डिएक अरेस्ट जैसी बातें चल रहीं हैं. पर 51 साल के संजय की मौत बस दिल के फेल हो जाने से नहीं जुड़ी है. संस्थाओं का फेल्योर भी इस मौत का भागी है. PMC बैंक के बैठ जाने के पहले जेट एयरवेज बैठ चुकी है. संजय जेट एयरवेज के कर्मचारी थे. एयरलाइन शटडाउन हुई तो अप्रैल में संजय की नौकरी जाती रही. उनका बेटा था, जिसके इलाज के लिए उन्हें पैसे चाहिए थे. सोमवार की सुबह भी 200 लोगों के साथ ऐसा ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों ने बताया कि साथ में उनके 80 साल के पिता भी थे.
बैंक की दुर्गति की वजह ये कि बैंक पर 4355 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप हैं. पूरा नाम पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक है, स्थापना 1984 में हुई थी. सात राज्यों में इस बैंक की 137 शाखाएं हैं. बैंक के 51,601 सदस्य हैं. 23 सितंबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक नोटिस जारी कर इस पर पाबंदियां लगाईं थीं. बैंक के कस्टमर 6 महीने में कुछ ही हज़ार रुपये निकाल पा रहे हैं. नया फिक्सड डिपॉजिट अकाउंट नहीं खुल रहा. बैंक कोई नया लोन नहीं दे पा रहा.

ऐसे ही प्रदर्शनों के दौरान परेशान महिला खाताधारक रो पड़ी थीं | PTI
बीते दिनों वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई के भाजपा कार्यालय में थी तब भी खाताधारकों ने प्रोटेस्ट किया था. उनसे मिले भी थे. निर्मला सीतारमण ने आरबीआई के पाले में गेंद होने की बात कही थी. गवर्नर से बात करने की बात कही. बात भी की. पर क्या फायदा? ऐसी मौतें बैंकिंग सिस्टम, आरबीआई जैसी संस्थाओं और सरकार पर भरोसा उठने का सबूत हैं.

मुंबई में PMC खाताधारकों से मिलतीं वित्त मंत्री | PTI
कल ही वित्तमंत्री ने प्रेस ब्रीफिंग की थी. बताया कि आरबीआई के गवर्नर से बात की तो उन्होंने कहा, "आरबीआई हर खाताधारक के हितों का ख्याल रखेगा." ऐसे ही एक खाताधारक की मौत हो गई. ख्याल क्या ऐसे रखा जा रहा है?