वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आने वाले सालों में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा,
"भारत तो ये करके ही रहेगा..."- वाइब्रेंट गुजरात समिट में क्या-क्या बोले PM मोदी?
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 सालों के लिए भारत के रणनीतिक दृष्टिकोण को रेखांकित किया. उन्होंने भारत के विकास संबंधी लक्ष्यों को हाल ही में मनाए गए आजादी के 75 साल के उत्सव से जोड़ा.

"आज, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 10 साल पहले भारत ग्यारहवें नंबर पर था. आज, सभी बड़ी एजेंसियां अनुमान जता रही हैं कि आने वाले सालों में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा. दुनियाभर के लोग अपने-अपने विश्लेषण करते रहें, लेकिन यह मेरी गारंटी है कि ऐसा होगा."
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 सालों के लिए भारत के रणनीतिक दृष्टिकोण को रेखांकित किया. उन्होंने भारत के विकास संबंधी लक्ष्यों को हाल ही में मनाए गए आजादी के 75 साल के उत्सव से जोड़ा. प्रधानमंत्री ने कहा,
"हमारा लक्ष्य है कि जब देश अपनी आजादी के 100 साल पूरे करे तब तक यह एक विकसित देश बन जाए. इसलिए, यह 25 साल का समय भारत के लिए अमृतकाल है."
प्रधानमंत्री ने वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की प्रभावशाली आर्थिक तरक्की को पिछले दशक के आधारभूत सुधारों से जोड़ा. उन्होंने आगे कहा,
"अगर भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसा प्रतिरोध दिखा रही है, अगर यह इस समय ऐसी तरक्की दिखा रही है, तो इसके पीछे का कारण यह है कि हमने पिछले 10 सालों में आधारभूत सुधारों ध्यान केंद्रित किया. इन सुधारों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की क्षमता, सामर्थ्य और प्रतिस्पर्धा को बेहतर बनाया है."
वाइब्रेंट गुजरात समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी के बीच गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है. इस समिट में 34 सहयोगी देश और 16 सहयोगी संगठन हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी बोले 'मोदी है तो मुमकिन है', वाइब्रेंट गुजरात समिट में ऐसा भी क्या हुआ
वीडियो: India-Maldives: PM Modi के समर्थन में बोले Sharad Pawar, Mallikarjun Kharge ने दिया तीखा बयान