The Lallantop

Physicswallah के टीचर ने क्लास में जातिसूचक शब्द बोले, अब लल्लनटॉप से क्या कहा?

Unacademy के बाद Physicswallah के टीचर मनीष के वीडियो पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है...

post-main-image
Physicswallah में पढ़ाने वाले टीचर मनीष राज (फोटो- ट्विटर)

Unacademy के एजुकेटर करन सांगवान का मामला तो आपने सुना ही होगा. नहीं सुना तो यह खबर पढ़ सकते हैं. Unacademy के बाद अब Physicswallah नाम का ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म विवादों में है. Physicswallah के एक टीचर ने क्लास लेते समय जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग एजुकेशन प्लेटफॉर्म का काफी विरोध कर रहे हैं.

सोशल मीडिया वेबसाइट X पर 17 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में मनीष राज नाम के एक टीचर फिजिक्स की क्लास ले रहे हैं. पढ़ाते-पढ़ाते मनीष कहते हैं,

“मैं क्यों पढ़ा रहा हूं, कभी-कभी मुझे अपने जीवन पर पछतावा होता है कि भगवान मुझे कौन सा जीवन दे दिया. इससे अच्छा मुझे #$%^* बना देते, मैं बूट पॉलिश करता बस स्टैंड पर बैठकर. वो सुकून की जिंदगी थी.”

सोशल मीडिया पर टीचर के इस कमेंट का कड़ा विरोध हो रहा है. मामले को लेकर अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. X पर आलोक यादव नाम के एक यूजर ने लिखा,

“इनकी मानसिकता नहीं बदलेगी.”

रवि आभीर नाम के एक यूजर ने लिखा,

“उदाहरण भी याद आया तो जातिवादी. मत पढ़ाओ भाई आराम करो तुम लायक टीचर नहीं हो.”

टीचर ने मांगी माफी

वायरल वीडियो में जातिसूचक शब्द बोलने को लेकर मनीष राज ने लल्लनटॉप से बात करते हुए बताया,

“मेरा कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रहा है. हमने कभी भी किसी को अपनी जाति नहीं बताई, न ही हम ऐसे हैं. मेरे दादा जी कॉमरेड थे, हम लोग हमेशा से शोषितों के साथ खड़े रहे हैं.”

मनीष ने आगे कहा कि क्लास में वो कई सारी बातें बोला करते हैं. कहा कि वो पढ़ाते वक्त कुछ बोलना चाह रहे थे, गलती से उन्होंने वो शब्द बोल दिया. उन्हें नहीं समझ आया कि इसको क्या कहते हैं. वो शब्द अनजाने में निकला, लेकिन उनका किसी को दुखी करने का इरादा नहीं था.

वीडियो: 'प्रतिनिधि अनपढ़ नहीं..' टीचर करण सांगवान की नौकरी पर क्या बोले केजरीवाल, अनएकेडमी का ये जवाब