The Lallantop

एयरटेल से हिंदू कस्टमर केयर मांगने वाली लड़की के साथ इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता

हिंदू मुस्लिम वाले एक ट्वीट ने एयरटेल का बिजनेस हिला दिया लेकिन सबसे बुरा देश के साथ हुआ.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एयरटेल अब गा रहा है 'जिंदगी बरबादि हो गिया.' उसकी साख बढ़ाने के लिए एक लड़की रात दिन एक किए हुए है. जिसे 'एयरटेल गर्ल' कहते हैं. दूसरी लड़की है पूजा. जिसने एयरटेल को तबाह कर रखा है. उसने मुस्लिम कस्टमर सर्विस वाले को हटाकर हिंदू भेजने की मांग की थी. ये ट्वीट याद होगा.
वो ट्वीट जिसने एयरटेल की खाट खड़ी कर दी
वो ट्वीट जिसने एयरटेल की खाट खड़ी कर दी

अब एयरटेल को बायकाट करने की धमकियां चल रही हैं. ट्रेंड चल रहा है. एयरटेल ने ट्विटर पर शोएब से गगनजोत को रिप्लेस कर जितना क्विक रेस्पॉन्स दिया था, उससे बाकी कस्टमर्स भड़के पड़े हैं. एयरटेल ने उसके बाद दो बार क्लैरिफिकेशन भी दिया. कि भई हमको धर्म जाति से कोई मतलब नहीं है. लेकिन छीछालेदर तो हो गई है.
अब उस लड़की की बात जिसका नाम पूजा है. उसके दिमाग में हिंदू मुसलमान एक दिन में नहीं आया. ये जहर धीरे धीरे इंजेक्ट किया गया है. उसने अपने घर परिवार और आस पास के माहौल में लगातार सीखा होगा. धार्मिक भेदभाव की जड़ें उसके अंदर बहुत गहरे जम गई हैं. जिसकी वजह से उसने ऐसी बात की. ये मौका था जब उसे सीख दी जा सकती थी. समझना- न समझना वक्त पर छोड़ देते. लेकिन इस घटना के बाद उसे जो सबक मिला है वो उसकी धार्मिक भेदभाव वाली आग को और भड़काएगा. जितने लोग उसे गालियां दे रहे हैं, ये इस दीवार को और चौड़ी करने में लगे हैं.
लोग बेहद गंदी गालियां दे रहे हैं उस लड़की को
लोग बेहद गंदी गालियां दे रहे हैं उस लड़की को

गालियां देने वाले साबित कर रहे हैं कि इनके अंदर भी वही जहर है जो उस लड़की में है. इनके अंदर से वो और बुरे शब्दों में बाहर निकल रहा है. ये साबित करते हैं कि धार्मिक भेदभाव का जहर इनके अंदर भी है, बस वो बाहर आने के लिए पूजा जैसी किसी लड़की का सहारा पाना चाहता है. देश को इस वक्त खतरा इन दोनों तरीकों के लोगों से है.


ये भी पढ़ें:
पति मुस्लिम था पत्नी हिंदू, अधिकारी ने पासपोर्ट देने से मना किया और सबक पा गया

राम का नाम लेकर नमाज़ियों को भगाने वाले गुंडे पकड़े गए हैं

Advertisement

नमाज़ियों को राम का नारा देकर भगाओगे, तो असल नुकसान हिंदुओं का ही होगा

मुस्लिम ड्राइवर की कैब कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा पहले ओला नहीं, ऊबर से जाते थे

Advertisement
Advertisement