The Lallantop

Paytm में आपके पैसों का क्या होगा? कंपनी ने अब असली बात बता दी है

Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए RBI ने एक आदेश जारी किया था. केंद्रीय बैंक ने कंपनी पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद Paytm के शेयर तेजी से गिरे थे.

Advertisement
post-main-image
Paytm में आपके पैसों का क्या होगा? (फोटो: रॉयटर्स)

Paytm पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) ने 2 फरवरी को अपने कस्टमर्स से कहा है कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. कंपनी की तरफ से इस संबंध में अपने कस्टमर्स को मेल (Paytm Customers Money) भेजा गया है. यह जानकारी तब सामने आई है जब दो दिन पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कंपनी पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी थी. ऐसे में Paytm 29 फरवरी के बाद बैंकिंग सुविधा नहीं दे पाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कस्टमर्स को भेजे गए मेल में कंपनी की तरफ से कहा गया कि RBI के निर्देश का उनके मौजूदा बैलेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मेल में कहा गया कि कस्टमर्स के पैसे कंपनी के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस मेल में कस्टमर्स से ये भी कहा गया कि वो 29 फरवरी के बाद से वो अपने अकाउंट/वॉलेट में 29 फरवरी के बाद से कोई पैसा नहीं जमा कर पाएंगे. मेल में आगे कहा गया,

"हालांकि, 29 फरवरी 2024 के बाद भी अपने मौजूदा अकाउंट से पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं होगी."

Advertisement
Paytm को मिला था नोटिस

इससे पहले 11 मार्च 2022 को RBI ने Paytm को एक नोटिस जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि आपका पेमेंट्स बैंक नए कस्टमर्स नहीं जोड़ सकता है. RBI ने पेमेंट्स बैंक की एक IT टीम से ऑडिट कराने की भी बात कही थी. इस ऑडिट के बाद RBI की तरफ से कहा गया था कि Paytm के पेमेंट्स बैंक में कई खामियां पाई गई हैं और उसने RBI के नियमों की अवहेलना की है.

ये भी पढ़ें- Paytm को पौने दो करोड़ का चूना लगा दिया

इसके बाद RBI ने साल 1949 के बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 35A का इस्तेमाल किया. इस अनुच्छेद के तहत RBI बैंकिंग सेवाओं को निर्देश जारी करने का अधिकार रखता है. इसी के तहत RBI ने Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए नया आदेश जारी कर दिया.

Advertisement

इस आदेश के जारी होते ही एक फरवरी के दिन Paytm के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखी गई. मार्केट खुलते ही Paytm के शेयर्स धड़ाम (Paytm Share Price) हो गए. कंपनी के शेयर्स में 20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और उनमें लोअर सर्किट लग गया. कंपनी के शेयर 761 रुपये से 609 रुपये पर आ गए. 

वीडियो: Paytm के शेयर बदहाल, क्या आपका पैसा भी पेटीएम में फंसा है?

Advertisement