The Lallantop

हवा में उड़ने वाला स्कूटर देखा? हैरी पॉटर भी शर्मा जाएगा!

आसमान में उड़ान तो भरी लेकिन अपने स्कूटर के साथ.

Advertisement
post-main-image
इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ पैराग्लाइडिंग करता हर्ष. (फोटो/ इंस्टाग्राम)

भारत एक जुगाड़-प्रधान देश है – क्लीशे बात, मगर ‘सत्य’. जुगाडू़ भारतीयों के करतब से सोशल मीडिया भरा हुआ है. कुछ लोग अपनी साइकल को मिनी-ट्रैक्टर बना लेते हैं, कुछ ऑटो को लग्जरी कार. इस बार का करतब भी अजूबा है, चुनांचे वीडियो भी. गाड़ी को उड़न तस्तरी ही बना दिया. पहले आप ये वीडियो देख लीजिए -

Advertisement

ये वीडियो @ekhonkolkata नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है.

Advertisement

लड़के का नाम हर्ष बताया जा रहा है. पंजाब से हैं. गुरुवार, 14 दिसंबर को उसने हिमाचल प्रदेश के बंदला धार में पैरा-ग्लाइडिंग की. बंदला धार दुनिया के तीन सबसे ऊंचे एक्रो-पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स में से एक है.

पैराग्लाइडिंग एक रोमांचक ऐक्टिविटी है. हिम्मत भी चाहिए. हर्ष एक प्रशिक्षित पैराग्लाइडर हैं. उन्होंने आसमान में उड़ान तो भरी, पर अपने स्कूटर के साथ. उन्होंने वजन कम करने और उड़ान के दौरान किसी भी समस्या से बचने के लिए स्कूटर की बैटरी हटा दी थी. ये पहली बार था कि इस तरह का प्रयास किया गया. 

ये भी पढ़ें - वायरल वीडियो: बच्चा गेंद से खेल रहा था, तभी कुकर फट गया

Advertisement

लोगों को तो ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इसपर दिलीप नाम के यूजर ने लिखा-

अब ई-स्कूटर भी उड़ सकते है.

आर्यन नाम के यूजर ने लिखा-

हॉगवर्ड्स आ गए क्या?

इससे पहले भी गाड़ियों से जुड़े कई वीडियोज वायरल हुए हैं. एक शख्स ने अपने ऑटो को किसी विंटेज कार जैसा मोडिफाई कराया था. अगर आपने नहीं देखा हो तो ये पढ़ लें - किसी लग्जरी कार से कम नहीं है ये ऑटो, सुविधाएं ऐसी कि दिल मचल जाए!

आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.

Advertisement