The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pressure cooker explodes in patiala house while cooking family escapes unhurt video viral

वायरल वीडियो: बच्चा गेंद से खेल रहा था, तभी कुकर फट गया

विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

Advertisement
pressure cooker explodes in patiala house while cooking family escapes unhurt video viral
कुकर फटने की घटना में किसी के आहत होने की खबर नहीं है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
प्रशांत सिंह
13 दिसंबर 2023 (Published: 10:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के पटियाला में एक घर की रसोई में प्रेशर कुकर फट गया (Pressure cooker blast in Patiala). इस घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के दौरान परिवार के कई सदस्य किचन में मौजूद थे.

घटना का वायरल वीडियो कुल 31 सेकेंड का है. वीडियो की शुरुआत में घर के किचन में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है. महिलाएं किचन में खाना बनाती दिख रही है. गैस पर कुकर भी चढ़ा हुआ है. जिसमें साग पकाया जा रहा था. वीडियो आगे बढ़ता है तो छोटा बच्चा एक गेंद से खेलता नजर आता है. जैसे ही बच्चा अपनी गेंद लेकर पास में लगे गेट के पास पहुंचता है, तभी कुकर फट जाता है. कुकर का ढक्कन छत से टकराता है. जिससे किचन का कुछ फर्नीचर भी नीचे गिरता है. दोनों महिलाएं वहां से भागती हैं. एक महिला बच्चे को बचाने के लिए उसके पास जाती है.   

कुकर फटने के लगभग 10 सेकेंड बाद घर की दूसरी मंजिल से भी एक शख्स नीचे आता है. सभी घटना से एकदम चकित नजर आते हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन इस घटना में किसी के आहत होने की खबर नहीं है.

(ये भी पढ़ें: घर के गैस सिलिंडर के पाइप की एक्सपायरी डेट जरूर पता कर लें, हादसे का डर होता है)

घटना का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी. एक शख्स ने लिखा,

“गीज़र ब्लास्ट, सिलेंडर ब्लास्ट और अब कुकर में ब्लास्ट. क्या कोई घर का सामान सेफ है!”

एक शख्स ने लिखा,

“साग पकाते समय ये बहुत आम बात है. लोग साग को छोटे टुकड़ों में नहीं काटते और साग को कुकर में डालकर ढक्कन बंद कर देते हैं. कच्चे पत्तेदार हिस्से सेफ्टी वॉल्व और सीटी के छेद में रुकावट पैदा कर देते हैं. जिससे ब्लास्ट हो जाता है. ढक्कन हमेशा खुला रखें.”

वहीं एक सज्जन ने वीडियो देख कई सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने सवाल किया कि क्या कुकर और गैस पर ISI मार्क था? या दोनों ही प्रमाणित नहीं थे?

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: LPG गैस सिलेंडर के दाम घटाने के पीछे मोदी सरकार का असली खेल ये है

Advertisement