Dadasaheb Phalke पर एक साथ दो बायोपिक बनने जा रही हैं. एक Rajkumar Hirani, Aamir Khan के साथ बना रहे हैं. दूसरी SS Rajamouli, Jr NTR को लेकर बना रहे हैं. खबरें आई हैं कि दादासाहेब का परिवार हीरानी वाली बायोपिक के पक्ष में है. दादासाहेब के पोते Chandrashekhar Shrikrishna Pusalkar का कहना है कि राजामौली ने उनके परिवार से कभी संपर्क ही नहीं किया. वहीं हीरानी की टीम सालों से दादा पर जानकारी जुटाने में लगी हुई है. चंद्रशेखर पुसलकर ने ये भी कहा कि इस फिल्म और इस रोल के लिए जूनियर NTR के बजाय आमिर ही मुफीद हैं. देखें वीडियो.