Lagaan और Swades में अपनी एक्टिंग से चर्चा में आए Daya Shankar Pandey ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने Aamir Khan से जुड़ा एक वाकया शेयर किया. आमिर ने स्ट्रगल के दिनों में उन्हें एक फिल्म से निकलवा दिया था. उस वक्त वो आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे. ऐसे में आमिर के इस फैसले ने उन्हें दयाशंकर पांडे की नजरों में विलेन बना दिया था. आमिर और दयाशंकर पांडे ने 'लगान' और 'गुलाम' जैसी फिल्मों में साथ किया है. दोनों 1995 में आई 'अकेले हम अकेले तुम' में भी साथ नजर आने वाले थे. मगर आमिर ने उन्हें ये कहकर फिल्म से निकलवा दिया कि वो उस रोल के लिए ओवरक्वालीफाइड हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.