The Lallantop

हमारे पास गौरी, गजनवी मिसाइलें, 130 परमाणु बम, इनका निशाना भारत ही है : पाकिस्तानी मंत्री

पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार प्रदर्शन के लिए नहीं हैं और उनके ठिकाने देश भर में छिपे हुए हैं, जो उकसाए जाने पर हमला करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने और क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान के मंत्री ने दावा किया कि भारत के लिए ही उनके हथियार रखे गए हैं. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)

पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने खुलेआम भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान ने हथियारों का जखीरा सिर्फ़ भारत के लिए रखा है, जिसमें गौरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलों के साथ-साथ 130 परमाणु हथियार शामिल हैं.

Advertisement

हनीफ अब्बासी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता और पाकिस्तानी सरकार में रेल मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को रोक कर पाकिस्तान की जल आपूर्ति को रोकने की हिम्मत करता है, तो उसे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. 

हनीफ अब्बासी ने कह दिया कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार प्रदर्शन के लिए नहीं हैं और उनके ठिकाने देश भर में छिपे हुए हैं, जो उकसाए जाने पर हमला करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,

Advertisement

अगर वो हमें पानी की आपूर्ति बंद कर देते हैं, तो उन्हें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. हमारे पास जो सैन्य उपकरण हैं, जो मिसाइलें हैं, वे प्रदर्शन के लिए नहीं हैं. कोई नहीं जानता कि हमने देश भर में अपने परमाणु हथियार कहां रखे हैं. मैं फिर से कहता हूं, ये बैलिस्टिक मिसाइलें, इन सबका लक्ष्य आप हैं.

हनीफ की ये प्रतिक्रिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद आई है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा रद्द करने के अपने फैसले की घोषणा की है.

मंत्री ने आरोप लगाया कि भारत अपनी सुरक्षा विफलताओं को स्वीकार करने के बजाय, पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान पर दोष मढ़ रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत ने अचानक पानी छोड़ा, PoK में 'बाढ़'

PoK में तैयारियां तेज़

बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ख़िलाफ़ भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है. इसमें सभी स्वास्थ्य कर्मियों के छुट्टी लेने या अस्पतालों में उनके पदों से ट्रांसफ़र करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

झेलम घाटी के स्वास्थ्य निदेशालय ने 26 अप्रैल को निर्देश जारी किया. इसमें ‘आपातकालीन स्थिति’ का हवाला दिया गया है. इधर पहलगाम और अनंतनाग ज़िलों में तैनात सुरक्षा बलों ने गश्त और निगरानी अभियान तेज़ कर दिया है. भारतीय सेना नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाक़ों में कड़ी निगरानी बनाए हुए है. जिससे किसी भी खतरे से क्षेत्र की सुरक्षा की जा सके.

वीडियो: किताबवाला: पूर्व रॉ चीफ ए.एस.दुलत ने कश्मीर, पाकिस्तान और अजित डोभाल पर क्या बता दिया?

Advertisement