The Lallantop

एक पाकिस्तानी कार्टूनिस्ट की नजर से इंडिया-पाक का 'रिलेशनशिप स्टेट्स'

लकीरें हैं तो रहने दो, कार्टूनिस्ट ने खींच दी होंगी.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
7 साल का गोलू भी पाकिस्तान का नाम जानता होगा. पड़ोसी मुल्क से हमारे रिश्ते ही ऐसे रहे हैं. दोनों देशों के रिलेशन को लेकर गली मोहल्ले में खूब बात होती हैं. कभी मोदी की ट्रिप की, तो कभी शाहिद अफरीदी की. या फिर कभी आतंकवाद की. आगे देखिए भारत पाकिस्तान के रिश्तों को पड़ोसी मुल्क के कार्टूनिस्ट कैसे देखते हैं. क्योंकि आज है वर्ल्ड कार्टूनिस्ट डे. यकीन मानिए जैसे हम अपने नेताओं पर फेसबुक या ट्विटर पर तंज कसते हैं, ठीक वैसे ही पाक के कार्टूनिस्ट दोनों देशों के नेताओं पर तीखा व्यंग्य करते हैं. हम यहां पाकिस्तानी कार्टूनिस्ट साबिर नजर के कुछ कार्टून पेश कर रहे हैं. साबिर ने ये कार्टून द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के लिए बनाए थे. देखिए कुछ तीखे कार्टून...

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement