The Lallantop
Advertisement

US डिफेंस एक्सपर्ट ने खोली पाकिस्तान की पोल, ऑपरेशन सिंदूर को बताया भारत की नई सुरक्षा नीति का प्रतीक

US Defence Expert जॉन स्पेंसर ने Operation Sindoor की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन सिर्फ एक Military Victory नहीं, बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति और शक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया है.

Advertisement
operation sindoor john spencer pakistan india
जॉन स्पेंसर ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की है. (इंडिया टुडे)
pic
गौरव सावंत
font-size
Small
Medium
Large
16 मई 2025 (Updated: 16 मई 2025, 02:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने बदले की कार्रवाई की. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना की तगड़ी पिटाई के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. और अपनी जीत के हवाई दावे कर रहा है. लेकिन अमेरिकी डिफेंस एक्सपर्ट जॉन स्पेंसर ने उसकी पोल खोल कर रख दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े गौरव सावंत को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कर्नल जॉन स्पेंसर (रिटायर्ड) ने भारत के सैन्य कार्रवाई की जमकर तारीफ की है. उन्होंने साफ कर दिया, 

भारत की कार्रवाई का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने दुनिया को ये संदेश दिया कि भारत अब सुरक्षा मामलों में पूरी तरह से स्वतंत्र और मजबूत है. ये ऑपरेशन सिर्फ एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति और शक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया है. अब भारत केवल प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से निर्णायक कदम उठा रहा है.

जॉन स्पेंसर ने बताया कि पाकिस्तान के साथ टकराव में डिफेंस और अटैक दोनों में भारत का अपर हैंड था. भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. और पाकिस्तान के हाई स्पीड मिसाइल और ड्रोन्स से निपटने में भी सफल रहा.

अमेरिकी डिफेंस एक्सपर्ट ने चीनी डिफेंस सिस्टम को औसत दर्जे का करार दिया है. उन्होंने कहा कि चीनी मिसाइलें और फाइटर जेट भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की तुलना में औसत दर्जे के थे. और ब्रम्होस मिसाइल चीनी और पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में पूरी तरह से सक्षम साबित हुआ. 

जॉन स्पेंसर ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया है. उन्होंने कहा,

 भारत ने इस एक्शन के जरिए एक स्पष्ट संदेश दिया है कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन आतंक फैलाने वालों को दंडित किए बिना नहीं छोड़ेंगे. मिलिट्री वारफेयर के छात्र ऑपरेशन सिंदूर को आतंक के सफल जवाब के रूप में याद करेंगे.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के परमाणु हथियार खुद महफूज नहीं और भारत पर लगा रहा न्यूक्लियर काला बाजारी का इल्जाम

जॉन स्पेंसर ने जोर देकर कहा कि दुनिया को पाकिस्तानी आतंकवाद और उसका समर्थन करने वालों को बेनकाब करने की जरूरत है. पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन करना जारी रखेगा. लेकिन इस बारे में जरूर सोचेगा कि उसको इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ेगी. जॉन स्पेंसर ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत के फैसले का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित करना पाकिस्तान को रोकने का एक अच्छा तरीका है. 

वीडियो: उड़ी के लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बताया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement