जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर तीन आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है. भारतीय सेना ने एक बयान में जानकारी दी है कि तीनों आतंकियों को मार गिराया गया. आर्मी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना इनमें से एक आतंकवादी को बचाने और भगाने के लिए कवर फायर भी दे रही थी. हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों ने इस आतंकी को भी मार गिराया. आर्मी ने दो आतंकियों की बॉडी बरामद कर ली है. तीसरे आतंकी का शव LoC के पास गिरा है. उसकी तलाश की जा रही है.
उरी में आतंकियों को पाकिस्तान दे रहा था कवर फायर, सेना ने बताया- कैसे घुसपैठ की कोशिश नाकाम हुई
कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी, हथलंगा इलाके में सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े अशरफ वानी और कमलजीत कौर संधू की रिपोर्ट के मुताबिक, बारामूला जिले के उरी और हाथलंगा इलाके में LoC पर सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने ये ऑपरेशन संयुक्त रूप से चलाया. तीन आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिन्हें जवानों ने देख लिया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने बताया,
“कुछ इनपुट्स के आधार पर इंडियन आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साथ में एक ऑपरेशन किया. इस संयुक्त ऑपरेशन से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. 2 आतंकवादियों का शव बरामद कर लिया गया है. तीसरे आतंकी का शव बरामद नहीं हो सका है. LoC और आसपास के क्षेत्र में पाक सेना गोलीबारी कर रही है, जिस वजह से तीसरा शव नहीं मिला है. हालांकि, तलाश जारी है.”
ये भी पढ़ें - अनंतनाग ऑपरेशन के बीच बारामुला में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, दो आतंकी मारे गए
इस एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबल ने आतंकियों के पास से एके-47 जैसी राइफल और पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की है. ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों के मुताबिक, इन आतंकियों के पास से 1 एके-47, 1 एके-74, एक चीनी पिस्टल, पाकिस्तानी करेंसी और भारतीय करेंसी मिली है. आतंकवादियों के पास 7 ग्रेनेड और 1 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी था. जानकारी के मुताबिक घुसपैठ की कोशिश करने वालों के पास 5 किलो RDX भी था.
अनंतनाग में जारी है ऑपरेशनआतंकियों के खिलाफ ये कार्रवाई तब हुई है, जब जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में 4 दिनों से लगातार मुठभेड़ चल रही है. 16 सितंबर की सुबह यहां ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दी हैं. आतंकवादियों को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. 15 सितंबर को ख़बर आई थी कि इस मुठभेड़ में सेना के एक और जवान की मौत हो गई है. इसके अलावा कोकेरनाग इलाके में हो रही इस मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ. सेना को पता चला था कि आतंकी गांव के ऊपरी हिस्से में जंगल की तरफ छिपे हुए हैं.
अनंतनाग में चल रहे ऑपरेशन में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट की मौत हुई थी. इसके बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन और तेज हो गया है. इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी चिनार कॉर्प्स के जनरल कमांडिंग ऑफिसर (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और विक्टर फोर्स यूनिट के GOC मेजर जनरल बलबीर सिंह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Anantnag में एक और जवान शहीद, दूसरा घायल, आतंकियों से चल रही है मुठभेड़
वीडियो: ढाई साल की बेटी से किया वादा टूट गया, अनंतनाग में शहीद हुए मेजर आशीष की कहानी