The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Army chief Monoj Pandey comment on China LAC border and Pakistan infiltration

अब घुसपैठ के लिए पाकिस्तान ये काम करता है, सेना प्रमुख ने पूरा खेल बता दिया

सेना प्रमुख बोले- घुसपैठ में कमी तो आई लेकिन...

Advertisement
Army Chief Manoj Pandey
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे. (PTI)
pic
सौरभ
17 मार्च 2023 (Updated: 17 मार्च 2023, 02:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि पाकिस्तानी सीमा पर घुसपैठ में गिरावट आई है लेकिन सीमापार आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नज़र नहीं आती. जनरल पांडे ने ये बात इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कही. उन्होंने कहा कि सीमा पर जो घुसपैठ की कोशिशों में कमी आई है उसकी वजह बॉर्डर पर मुस्तैद हमारी सेना है. लेकिन पड़ोसी देश के आतंकी मनसूबों में कोई बदलाव नजर नहीं आता.

जनरल पांडे ने कहा कि 

इस बीच सीमापार से होने वाली घुसपैठ में बदलाव दखने को भी मिले हैं. जनरल ने कहा कि सेना के मजबूत सिस्टम की वजह से घाटी में घुसपैठ में कमी आई है लेकिन इस इंटरनेशनल बॉर्डर की तरफ इस तरफ की घटनाएं बढ़ती दिख रही हैं. 

सेना चीफ ने इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात की तरफ ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. ड्रोन की मदद से हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश की जा रही है.

पाकिस्तान की राजनीतिक हालात पर बात करते हुए जनरल पांडे ने कहा कि सेना पड़ोसी मुल्क में चल रही राजनीतिक उठापटक और आर्थिक हलचल पर भी नजर बनाए हुए है.

चीन पर क्या बोले सेना प्रमुख?

चीन पर बात करते हुए जनरल मनोज पांडेय ने कहा कि LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर स्थिति स्थिर है. लेकिन अभी पैनी नजर रखने की जरूरत है. सेना प्रमुख ने कहा-

हमें LAC पर हो रहे डेवलपमेंट पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. जहां तक चीन की तरफ सेना की तैनाती की बात है, उसमें कोई खास कमी नहीं आई है. लेकिन हम सेना के आधुनिकीकरण पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, विशेष रूप से LAC के पास तैनात फोर्स के पास.

जनरल पांडे ने कहा कि LAC पर हमारी मजबूत तैनाती है. किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं. नई तकनीक और आधुनिक सिस्टम्स को अपनाते हुए हम अपनी क्षमता को बढ़ा रहे हैं. हम इंफ्रा डेवलपमेंट, खासकर फॉरवर्ड एरिया रोड और हेलीपैड पर फोकस कर रहे हैं.

वीडियो: भारत के नए आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने भारत-चीन विवाद पर क्या कहा?

Advertisement