"अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को सुरक्षापूर्वक आयोजित कराया जा सकता है. साथ ही दर्शकों का प्रवेश भी संभव हो सकता है. हम चाहेंगे कि वैक्सीन उपलब्ध होती है तो सभी ओलम्पिक प्रतिभागी और दर्शक वैक्सीन लेकर ही ओलम्पिक में पहुंचे.''दर्शकों के साथ होगा ओलम्पिक: बाक ने आगे कहा,
"कोरोना वैक्सीन हो या ना हो सीमित संख्या में ओलम्पिक्स देखने के लिए दर्शक आ सकते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि ओलम्पिक्स अपने समय पर 23 जुलाई 2021 से शुरू हो पाएगा.''बाक ने कहा,
''हमने कई पेशेवर लीग्स में देखा है. खासकर बेसबॉल में. जहां कुछ प्रतिबंधों के साथ दर्शकों को आने की अनुमति दी गई है. यह काफी सफल भी रहा है. ऐसे में ओलम्पिक खेलों को देखने के लिए हर कोई आना चाहता है. लेकिन आईओसी और आयोजन समिति की हमेशा से प्राथमिकत रही है कि दर्शकों के साथ एक सुरक्षित वातावरण में खेलों का आयोजन हो सके.''आईओसी प्रमुख ने इस दौरे के शुरुआत में जापानी प्रधानमंत्री सुगा योशिहिडे और टोक्यो के गवर्नर से मुलाकात की. बाक ने सोमवार को ओलंपिक म्यूजियम में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को ओलंपिक ऑर्डर प्रदान किया. 17 नवंबर को बाक ने टोक्यो बे से लगे हुए एथलीट खेलगांव का निरीक्षण किया. उसके बाद सेंट्रल टोक्यो में लगभग डेढ़ मिलियन डॉलर की लागत से बने नेशनल स्टेडियम का भी दौरा किया. ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई, 2021 से 8 अगस्त तक होना है.
India vs Australia 2020 सीरीज़ पर विराट,रोहित और टीम इंडिया पर क्या बोले ग्लेन मैक्ग्रा: