The Lallantop

गलत तरीके से छूने वाले को लड़की ने दौड़ाया, ऐसा हाल किया कि कभी भूलेगा नहीं

रेड लाइट पर लड़की का यौन शोषण कर भाग रहा था.

post-main-image
पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने कहा कि आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जाएगा.
24 साल की एक लड़की. नोएडा के सेक्टर 12 इलाके में रहती है. वहां मौजूद एक पेट्रोल पंप में काम करती है. एक बिल्कुल आम सी लगने वाली लड़की ने बीते दिनों कुछ ऐसा काम किया कि अब हर तरफ उसकी ही चर्चा हो रही है. 12 मार्च की सुबह की बात है. राधिका (बदला हुआ नाम) अपने काम पर जाने के लिए घर से निकली. साइकिल सवार एक आदमी काफी देर से उसका पीछा कर रहा था. रेड लाइट पर वो रुकी तो वो आदमी भी वहीं रुका और उसे घूरने लगा. इसके बाद वो राधिका को गलत तरीके से छूने लगा. राधिका पहले चौंकी, फिर चिल्लाई तो वो आदमी भागने लगा. राधिका उसके पीछे भागी और फिर उसे पकड़कर उसे कई थप्पड़ जड़े टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के दौरान कई सारे लोग उनके आसपास इकट्ठे हो गए. लेकिन किसी ने मदद नहीं की. कुछ लोग वीडियो बनाने लगे, वहीं कुछ राधिका को रोकने लगे कि वो उस आदमी को न मारे. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, वीडियो में यौन शोषण की विक्टिम का चेहरा साफ दिख रहा है, इस वजह से उसे हम अपनी वेबसाइट पर नहीं दिखा रहे हैं. वहीं इस मामले का दूसरा पक्ष यह भी है कि आरोपी की साइकिल लड़की से टकरा गई थी, जिसके बाद लड़की ने आरोपी को पीटना शुरू कर दिया. राधिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की. उसने बताया कि वो छह साल से उस जगह पर रह रही है, उसी रास्ते से गुज़र रही है. लेकिन ये पहली बार था जब उसे असुरक्षित महसूस हुआ. उसने बताया कि इस तरह की हरकत करने वाले सोचते हैं कि वो ऐसा करके बच जाएंगे. वो नहीं देखते कि इसका लड़की पर कितना बुरा असर पड़ता है. राधिका ने बताया कि आदमी ने बाद में उससे माफी भी मांगी. लेकिन इस तरह का शोषण किसी भी हाल में वो बर्दाश्त नहीं कर सकती है. दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है. राधिका का बयान लिया गया है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जाएगा.