The Lallantop

नोएडा में मॉल के बाहर महिला से सरेआम 'बदसलूकी' का आरोप, 'DSP की बेटी' भी शामिल, लेकिन फिर...

महिला ने वीडियो में आरोप लगाया था कि युवकों की अभद्रता के बाद उनके साथ आई 'DSP की बेटी' ने उन्हें धमकियां दीं.

Advertisement
post-main-image
चौकी के बाहर का महिला का वीडियो वायरल है. इसमें महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने उनपर अभद्र टिप्पणियां की. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

Noida के Garden Galleria Mall के बाहर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े की चर्चा है. घटना के बाद शिकायत करने वाली महिला का GIP पुलिस चौकी के बाहर रिकॉर्ड किया वीडियो वायरल है. इसमेें उन्होंने कुछ युवकों पर अभद्र टिप्पणियां करने और उनके साथ आई एक लड़की पर धमकाने का आरोप लगाया है. बताया गया कि ये लड़की ‘DSP की बेटी’ है. हालांकि आरोप लगाने वाली महिला ने अब दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की जानकारी दी है.

Advertisement

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा के इनपुट्स के मुताबिक वायरल वीडियो 4 अगस्त का है. महिला का नाम अंजू है. वीडियो में अंजू बता रही हैं कि वो गैलेरिया मॉल के एक बार में अपने पति और देवर के साथ आई थीं. आरोप है कि मॉल के बाहर दूसरे पक्ष के युवकों ने अंजू से अभद्रता की. उनसे अश्लील बातें कीं. विरोध करने के बाद अंजू ने घटना की जानकारी पति और देवर को दी. वे दूसरे पक्ष के युवकों से बातचीत करने पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया. 

वीडियो में अंजू कह रही हैं कि वहां मौजूद एक लड़की अपनेआप को ‘DSP की बेटी’ बता कर दबदबा दिखा रही थी. अंजू आगे कह रही हैं कि ‘क्या यही है योगी आदित्यनाथ का इंसाफ’. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को GIP पुलिस चौकी लेकर आ गई थी. चौकी के बाहर ही महिला का वीडियो रिकॉर्ड किया गया. महिला ने वीडियो में आरोप लगाया कि ‘DSP की बेटी’ ने भी उन्हें धमकियां दी थीं.

हालांकि दोनों पक्षों ने पुलिस में लिखित शिकायत के लिए इनकार कर दिया. इसके बाद 6 अगस्त को महिला का दूसरा वीडियो भी सामने आया. इसमें उन्होंने कहा कि वो नोएडा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं.

यह भी पढ़ें: गार्डन गैलेरिया के रेस्ट्रो-बार में रामायण सीरियल के सीन से खिलवाड़, 3 पर केस हो गया

Advertisement

महिला का वीडियो X पर सपा नेता अखिलेश यादव ने भी शेयर किया. उन्होंने लिखा,

"ये है नोएडा की एक बहू की पुकार. उत्तर प्रदेश में बहन, बेटी, बहू कोई भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि थाने, शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए ‘आर्थिक लक्ष्यों’ की पूर्ति में लगे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के लिए, इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि प्रदेश की एक नारी सिसकी भरभर कर अपने मान-सम्मान की रक्षा हेतु वीडियो के द्वारा गुहार लगा रही है. भाजपा भ्रष्ट-व्यवस्था का पर्याय बन गई है."

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

हालांकि इस सबके बाद 6 अगस्त को अंजू का दूसरा वीडियो सामने आया. इसमें उन्होंने कहा है,

"मेरा नाम मंजू है. मैं मेरे पति Garden Galleria Illusion में गए थे. वहां एक ग्रुप के साथ हमारी कहासुनी हो गई. बात ज्यादा हो गई थी, उसके बाद फिर पुलिसकर्मी आए और हम दोनों ग्रुप्स को चौकी पर लेकर गए. जहां पर हम दोनों में आपसी सहमति से समझौता कर लिया गया."

आगे मंजू ने बताया कि जो वीडियो उन्होंने शेयर किया था, वो शायद किसी के 'बढ़ावे' में डाल दिया था. अब वो पुलिसकर्मियों की कार्रवाई से संतुष्ट हैं.

वीडियो: गार्डन गैलेरिया के रेस्ट्रो-बार में रामायण सीरियल के सीन से खिलवाड़, 3 पर केस हो गया

Advertisement