The Lallantop

नीतीश कुमार गुस्सा हैं, विपक्षी बैठक से जल्दी क्यों गए? खुद सारे राज़ खोल दिए हैं

नीतीश ने मीडिया के भविष्य पर भी बड़ी बात कही...

Advertisement
post-main-image
नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है संयोजक (साभार - पीटीआई/आजतक)

नीतीश कुमार क्या विपक्षी गठबंधन से नाराज़ हैं? वो बेंगलुरु में विपक्ष की मीटिंग से जल्दी क्यों चले गए? ऐसे सभी सवालों पर उनका जवाब आ गया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वो बेंगलुरु से जल्दी इसलिए निकल गए क्योंकि उन्हें राजगीर आना था. नीतीश ने इस बात की जानकारी राजगीर में होने वाले मलमास मेले का उद्घाटन करते हुए दी.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े अदित्य वैभव से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने राजगीर में कहा,

'कल (18 जुलाई) अनेक पार्टियों की मीटिंग थी. आज लोग कह रहे हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश थे ही नहीं. बता दें, मेरे सारे सुझाव वो लोग मान चुके हैं, इसलिए मैं वहां से निकल गया. मेरी इच्छा थी राजगीर आने की. इसलिए ही मैं आ गया. और कोई बात नहीं है. हम लोग साथ हैं और देश के हित और समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हम साथ हैं.'

Advertisement

नीतीश ने आगे मीडिया पर भी बात की. कहा,

'मीडिया पर ऐसा नियंत्रण कर लिया है (इन लोगों ने)... थोड़ा बहुत मेरा छापेंगे, लेकिन बाकि कुछ नहीं छापेंगे. अगले साल चुनाव या इसी साल अगर होता है तो, तब तक आपको ऐसे ही चलना है. उसके बाद मुक्ति होगी. फिर स्वतंत्रता के साथ आप हर बात लिखिएगा.'

इससे पहले 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष के 26 दलों की बैठक हुई. बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया (INDIA) रखा गया. इसका फुलफॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस तय किया गया. इसके बाद आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस नाम पर कड़ा ऐतराज दर्ज किया था. बताया जा रहा है कि नीतीश को इस नाम के अंग्रेज़ी में होने से आपत्ति है. 

Advertisement

इसके बाद नीतीश, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया. ऐसे में भाजपा ने दावा किया था कि नीतीश नाराज़ होकर बेंगलुरु से लौट गए थे. हालांकि, गठबंधन के नेताओं ने बताया था कि नीतीश, लालू और तेजस्वी को फ्लाइट पकड़नी थी, इसलिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया था.

'INDIA' नाम रखने की वजह

बैठक के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गठबंधन का नाम INDIA क्यों रखा गया. उन्होंने कहा कि लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच नहीं है. लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ है. राहुल ने कहा कि भाजपा देश पर हमला कर रही है. बेरोजगारी फैल रही है. ये लड़ाई देश के लिए है, इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम चुना गया.

मुंबई में अगली बैठक

रिपोर्ट्स के मुताबिक गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में हो सकती है. बेंगलुरु में हुई बैठक में सुझाव दिया गया है कि गठबंधन का एक चेयरपर्सन (संयोजक) होना चाहिए. बताया जा रहा है कि संयोजक का चुनाव मुंबई में हो सकता है.

वीडियो: मुंबई में मीटिंग के बाद शरद पवार दिल्ली में क्या कोई गोपनीय बैठक करने वाले हैं? आखिरी दांव!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement