नई दिल्ली लोकसभा सीट (New Delhi Lok Sabha Election Seat) से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) की जीत गई है. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) के सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) से था. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बांसुरी को 4 लाख 53 हजार 185 वोट मिले हैं. वहीं सोमनाथ भारती को 3 लाख 74 हजार 815 वोट मिले हैं. इस तरह भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज 78 हजार 370 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं बसपा के राजकुमार आनंद को 5 हजार 629 वोट मिले हैं.
Delhi LS Election Result 2024: सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज चुनाव जीत गई हैं
Bansuri Swaraj Vs Somnath Bharti: नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बांसुरी स्वराज 70 हजार से अधिक वोटों से जीत गई हैं.

छठे चरण में 25 मई को यहां वोटिंग कराई गई थी. जानकारों ने दिल्ली की जिन दो सीटों पर भाजपा के लिए चुनौती का अनुमान लगाया था, उसमें एक नई दिल्ली सीट भी है. भाजपा ने यहां से सीटिंग MP मीनाक्षी लेखी का टिकट काट कर बांसुरी पर दांव खेला था. वहीं AAP ने इस बार बृजेश गोयल की जगह सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा था.
ये भी पढ़ें: कन्हैया कुमार vs मनोज तिवारी के चुनावी मुकाबले में कौन आगे?
पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस का गठबंधन नहीं था. लिहाजा यहां से तब तीन उम्मीदवारों में लड़ाई थी. भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के अजय माकन को 2 लाख 56 हजार 504 वोटों से हराया था. मीनाक्षी को 5 लाख 4 हजार 206 वोट और अजय माकन को 2 लाख 47 हजार 702 वोट मिले थे. वहीं AAP के बृजेश गोयल को 1 लाख 50 हजार 342 वोट मिले थे.
इससे पहले 2014 में भी नई दिल्ली में मीनाक्षी लेखी को ही जीत मिली थी. तब उनका मुकाबला AAP के आशीष खेतान से था. मीनाक्षी ने आशीष को 1 लाख 62 हजार 708 वोटों से हराया था. मीनाक्षी को 4 लाख 53 हजार 350 और आशीष को 2 लाख 90 हजार 642 वोट मिले थे. कांग्रेस नेता अजय माकन इस साल तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें 1 लाख 82 हजार 893 वोट मिले. अजय मकान को इससे पहले 2009 में इस सीट से सांसद बने थे. लेकिन इसके बाद 2014 और 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
कौन हैं सोमनाथ भारती?बिहार के नवादा जिले में जन्म हुआ. 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारती को दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर सीट से जीत मिली. उनको कानून, प्रशासनिक सुधार और कला एवं संस्कृति मंत्री का पद दिया गया. लेकिन AAP की सरकार सिर्फ 49 दिनों तक ही चल पाई. 2015 में जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुआ तब भी भारती को इस सीट से सीट मिली. इतना ही नहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में भी सोमनाथ मालवीय नगर सीट से विजयी रहें.
सोमनाथ भारती ने दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों में वकील के तौर पर प्रैक्टिस की है. भारती ने 1997 में IIT दिल्ली में पढ़ाई की और उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से LLB की डिग्री हासिल की.
वीडियो: नेता नगरी: एग्जिट पोल में BJP की बंपर जीत, सौरभ द्विवेदी और राजदीप सरदेसाई क्या बोले?