The Lallantop

नीरज चोपड़ा-हिमानी की शादी के बाद घरवाले कर रहे हैं जश्न की तैयारी, चाचा ने बताया आगे का प्लान

Neeraj Chopra Marriage with Himani: यह शादी 16 जनवरी को शिमला में बेहद ही गोपनीय तरीके से हुई. फिलहाल अभी दोनों अमेरिका में है. नीरज के परिवार वाले उनकी वापसी के बाद एक बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर शादी के बाद अमेरिका में हैं (फोटो: Instagram)

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, टेनिस प्लेयर हिमानी मोर (Himani Mor) के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं (Neeraj Chopra Marriage). नीरज ने इसकी जानकारी रविवार, 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए दी. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की." जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरें पब्लिक की. उसके चंद मिनटों के बाद ही दोनों एक्स (X) से लेकर गूगल तक ट्रेंडिग में छा गए. उनके इस पोस्ट पर फैंस बधाई दे रहे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बताया जा रहा है कि यह शादी 16 जनवरी को शिमला में बेहद ही गोपनीय तरीके से हुई. फिलहाल दोनों अमेरिका में है. नीरज के परिवार वाले उनकी वापसी के बाद एक बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
भारत लौटने पर ‘रिसेप्शन पार्टी’

इंडिया टुडे से बात करते हुए नीरज चोपड़ा के चाचा भीम ने बताया-

“यह पारिवारिक शादी थी. किसी और को आमंत्रित नहीं किया गया. शादी 16 तारीख को हुई. जगह नीरज और हिमानी ने ही चुनी थी. नीरज बहुत खुश हैं. हिमानी नीरज की पसंद हैं. नीरज और हिमानी एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं. हमारा आशीर्वाद दोनों के साथ है.”

आगे उन्होंने बताया कि ये कपल 17 तारीख को अमेरिका चला गया. अमेरिका से भारत लौटने के बाद परिवार रिसेप्शन पार्टी आयोजित करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा संग शादी के बंधन में बंधी हिमानी मोर खुद भी खिलाड़ी हैं, पिता भी टीम इंडिया के कप्तान थे

अमेरिका से ही हिमानी ने की पढ़ाई

बताते चलें कि हिमानी मोर अमेरिका के ही मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ़ साइंस की पढ़ाई कर रही हैं.  इसके अलावा 2022 में वे फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में वॉलंटियर असिस्टेंट कोच भी रही हैं. हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. नीरज की तरह वे भी एक स्पोर्ट्स प्लेयर हैं और टेनिस खेलती हैं. उन्होंने 2017 के दौरान ताइवान में आयोजित ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 

हिमानी मोर का परिवार खिलाड़ियों से भरा हुआ है. हिमानी के पिता चांदराम मोर कबड्डी के विख्यात खिलाड़ी रह चुके हैं. वे भारतीय टीम के कैप्टन भी रहे हैं.

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड, शादी और 90 मीटर थ्रो को लेकर क्या बताया?

Advertisement