टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के साथ भारत का मीडिया लगभग हर तरह का प्रयोग कर चुका है. उनके आगे नाचने से लेकर बेहूदा सवाल करने और किसी सीधे से जवाब को तोड़-मरोड़कर युद्ध जैसे हालात बनाने तक, भारतीय मीडिया ने नीरज के साथ वो सब किया है जो शायद ही किसी और देश में होता. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर नीरज के एक इंटरव्यू की छोटी क्लिप वायरल हो रही है. इस वीडियो में मशहूर डिजाइनर राजीव सेठी नीरज से उनकी सेक्स लाइफ के बारे में सवाल करते हैं. जिसके बाद नीरज झेंप गए और असहज महसूस करते हुए उन्होंने सॉरी कह दिया. नीरज चोपड़ा को 'सुंदर' बताते हुए राजीव सेठी ने पूछा,
'देश के करोड़ों लोग पूछना चाहते हैं. मगर हिचकिचाते हैं. तो मैं पूछ लेता हूं... ये आपकी जो एथलेटिक ट्रेनिंग है, उसका आपनी सेक्स लाइफ से कैसे संतुलन बनाकर रखते हैं आप? मैं जानता हूं बेहूदा प्रश्न है मगर इसके पीछे एक बहुत सीरियस सवाल है.'
सवाल सुनते ही नीरज हैरान रह गए. काफी असहज दिखे और उन्होंने जवाब में कहा,
'सॉरी सर, सॉरी सर..सॉरी बोल दिया आपको. बस इसी से आप जान सकते हैं.'
राजीव सेठी यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने सवाल को तोड़-मरोड़कर फिर से पूछा,
'चलिए नीरज आप ये बताएं कि जो जवान लोग स्पोर्ट्स करते हैं. अब सेक्स तो नेचुरल है. मगर आप उसका संतुलन कैसे बनाकर रखते हैं, एथलेटिक ट्रेनिंग के साथ. इसमें एक मैसेज भी है.'
इस पर नीरज चोपड़ा ने इंटरव्यू मॉडरेटर से कहा कि दूसरा सवाल लिया जाए. इसके बाद राजीव ने कहा कि मैं जानता था. पर मुझे ऐसे सवाल पूछने के लिए माफ़ करें. नीरज ने बीच में ही टोकते हुए कहा,
'नहीं सर. आपके सवाल से मेरा वैसे भी मन भर गया प्लीज सर.'
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब नीरज चोपड़ा से ऐसे सवाल किये गए हैं. इससे पहले मशहूर टीवी पत्रकार नविका कुमार ने भी नीरज चोपड़ा की पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल किये थे. नविका ने कहा था कि आपकी कोई गर्लफ्रेंड है? तो इसपर नीरज ने कहा था कि जी नहीं. अभी मेरा फोकस गेम पर है. नविका यहीं पर नहीं रुकीं. और उन्होंने कहा कि गर्लफ्रेंड होने के बावजूद भी तो गेम पर फोकस हो सकता है. इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें आरजे मलिष्का ने वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान नीरज के आगे सामूहित नृत्य करने के बाद उनसे से जादू की झप्पी मांग ली थी. इस पर नीरज काफी असहज दिखे थे. और जवाब में कहा था
'थैंक्यू, नमस्ते ऐसे दूर से ही.' इसके बाद आरजे मलिष्का को लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी.