The Lallantop

क्रूज से अटलांटिक महासागर में गिरी 5 साल की बेटी, पिता लहरों से लड़कर जिंदा निकाल लाया

क्रूज यात्रा के दौरान ये पांच साल की बच्ची अचानक समुद्र में गिर गई. उसके पानी में गिरने से जहाज पर चीख-पुकार मच जाती है. लेकिन तभी एक शख्स बिना सोचे-समझे छलांग लगा देता है. ये कोई तैराक, कोई लाइफगार्ड नहीं, बल्कि उस बच्ची का पिता था.

Advertisement
post-main-image
पिता ने बेटी की जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी. (तस्वीर-X)

पिता कोई सुपरहीरो नहीं होते हैं, लेकिन वक्त आने पर वो उससे भी कहीं ज्यादा होते हैं. इसकी एक मिसाल सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में वायरल है. अटलांटिक महासागर में एक बच्ची फंस गई है जिसे बचाने के लिए उसका पिता ऊंची-ऊंची लहरों और खौफनाक बहाव की परवाह किए बिना पानी में कूद पड़ता है. वीडियो देखकर हर कोई इस बाप की हिम्मत से हैरान है और बेटी के लिए उसके प्यार से बेहद खुश भी.

Advertisement

दरअसल एक क्रूज यात्रा के दौरान ये पांच साल की बच्ची अचानक समुद्र में गिर गई. उसके पानी में गिरने से जहाज पर चीख-पुकार मच जाती है. लेकिन तभी एक शख्स बिना सोचे-समझे छलांग लगा देता है. ये कोई तैराक, कोई लाइफगार्ड नहीं, बल्कि उस बच्ची का पिता था. बच्ची की जान के लिए उसने अपनी जान की परवाह नहीं कि और बेटी को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाया. 

CBC की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 29 जून की है. डिज्नी ड्रीम नाम का एक क्रूज अटलांटिक महासागर में उत्तरी अमेरिका स्थित बहामास से फोर्ट लॉडरडेल लौट रहा था. इसी दौरान बच्ची के पिता रेलिंग के पास फोटो खींच रहे थे. लेकिन तभी क्रूज की चौथी मंजिल से बच्ची नीचे गिर जाती है. ये देख पिता ने भी जान की परवाह किए बिना समुद्र में छलांग लगा दी. दोनों गहरे पानी वाले महासागर की लहरों से 10 मिनट तक जूझते रहे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक जहाज के चालक दल ने ‘मैन ओवरबोर्ड’ अलर्ट जारी कर दिया. जहाज को तुरंत धीमा किया गया. उस पर मौजूद अन्य यात्रियों और स्टाफ ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. क्रूज के सुरक्षा कर्मियों ने लाइफ बोट और फ्लोटिंग रिंग समुद्र में फेंकी. लेकिन, इस दौरान शिप की गति काफी तेज थी. और वह आगे बढ़ गया. इसके बाद बचाव दल के सदस्य लाइफ बोट के साथ समंदर में गए. इस बार बचाव दल ने पिता और बेटी दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

वहीं डिज्नी क्रूज लाइन के प्रवक्ता ने अपनी टीम की प्रशंसा की. उनकी तरफ से कहा गया कि दोनों गेस्ट की सुरक्षित वापसी कुछ ही मिनटों में जहाज पर हुई, जो उनकी सुरक्षा प्रोटोकॉल की मजबूती को दर्शाती है.

Advertisement

वीडियो: इंडिया में शुरू हुआ क्रूज शिप टूरिज्म, कहां से कहां चलेगा, कितना पैसा लेगा?

Advertisement