The Lallantop

स्मृति ईरानी को इस नौकरी से रिजेक्ट कर दिया गया था

एक वो दौर था, एक ये दौर है.

Advertisement
post-main-image
फोटो क्रेडिट: pti

देवनागरी लिपि का ये दी लल्लनटॉप सेंटर है. नरेंद्र, मोहन, प्रकाश और लाल कृष्ण की फरमाइश पर अब आप स्मृति ईरानी की खबर पढ़ेंगे.

एचआरडी मिनिस्ट्री से स्मृति ईरानी के डिमोशन से जो लोग खुश हो रहे थे. उनके लिए 'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं' डायलॉग की ताजा नजीर है. स्मृति ईरानी ने अपनी लाइफ का रहस्योघाटन रिसेंटली किया है. स्मृति ईरानी ने कहा,
'एक दफा मैंने जेट एयरवेज में केबिन क्रू पोजिशन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन जेट एयरवेज ने मेरी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी थी.' जानते हैं क्यों? क्योंकि जेट एयरवेज वालों को लगा कि स्मृति ईरानी की अच्छी पर्सनालिटी नहीं है.
बताओ कित्ते मासूम लोग थे. स्मृति ईरानी का टैलेंट नहीं पहचान पाए. आज स्मृति ईरानी एचआरडी मिनिस्टर कपड़ा मिनिस्टर हैं. बहरहाल बैक टू स्मृति. वो बोलीं, 'अच्छा हुआ कि उन लोगों ने मुझे रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद मुझे मैकडोनल्ड में जॉब मिल गई. रेस्ट इज हिस्ट्री.' स्मृति ईरानी ने ये बातें एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया में ऑर्गेनाइज एक फंक्शन में कहीं.
ये भी पढ़ें...

डिमोशन मैडम स्मृति का, बधाइयां मिल रही 21 साल के लौंडे को

39 साल की स्मृति ईरानी 'आंटी' हैं?

सॉरी स्मृति, अब जावड़ेकर जी HRD मिनिस्टर हैं

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement