दिल्ली के मुंडका इलाके में एक इमारत में आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है. आजतक/इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के डीसीपी (आउटर डिस्ट्रिक्ट) समीर शर्मा ने ये जानकारी दी है. पहले इस घटना में 14 लोगों के मारे जाने की जानकारी आई थी. लेकिन उसके बाद मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता गया है. अब तक दो दर्जन से ज्यादा मृतकों की पुष्टि हो चुकी है. ये आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है. हालांकि डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि अब तक 50 से ज्यादा लोगों को बचाया भी गया है. देखिए वीडियो.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement