The Lallantop

रेस्टोरेंट में घुसकर कपल को पीटा, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप

पीड़ित शख्स ने कई बार कहा कि वो हिंदू है और मोदीनगर के नजदीक के गांव का रहने वाला है. लेकिन दावा है कि आरोपियों ने उसे मुस्लिम समझकर पीटना बंद नहीं किया.

Advertisement
post-main-image
घटना के दौरान रेस्टोरेंट में अन्य लोग बैठे दिख रहे हैं, लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार, 30 दिसंबर को वायरल हुआ. जिसमें एक रेस्टोरेंट में घुसकर कुछ लोग एक कपल को पीटते और गालियां देते दिख रहे हैं. आरोप है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कपल को पीटा. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि वीडियो 3-4 महीने पुराना है, और अब सामने आया है. पुलिस इस मामले की पड़ताल में लगी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो मोदीनगर इलाके में मेरठ रोड स्थित क्लासिक पिज्जा होटल का है. जहां एक कमरे में छिपे कपल पर अचानक कुछ लोग हमला बोल देते हैं. आरोप है कि ये लोग हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हैं. सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट 37 सेकंड के वीडियो में साफ दिखता है कि 6-7 लोग रेस्टोरेंट में घुसते हैं, और अचानक एक कमरे का दरवाजा खोल देते हैं. वो युवक को बाहर घसीट लाते हैं.

युवक को शर्ट का कॉलर पकड़कर बाहर निकालने के बाद, उसे जमकर थप्पड़ मारे गए और रेस्टोरेंट के सामने पीटा गया. युवती को अर्धनग्न हालत में बाहर लाया गया, उसे गालियां दी गईं और मारपीट की गई. युवक बार-बार चिल्लाता रहा, "मैं हिंदू हूं... मेरा नाम लक्ष्य है". वो माफी भी मांगता रहा और कार्यकर्ताओं से कहता रहा कि, "मैं आप लोगों को जानता हूं, मुझे छोड़ दो... ऋषभ भैया मत मारो".

Advertisement

पीड़ित शख्स ने कई बार कहा कि वो हिंदू है और मोदीनगर के नजदीक के गांव का रहने वाला है, लेकिन आरोपियों ने उसे मुस्लिम समझकर पीटना जारी रखा. युवक ने महिला को कमरे में छिपाने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपियों ने दोनों को बाहर खींच लिया.

घटना के दौरान रेस्टोरेंट में अन्य लोग बैठे दिख रहे हैं, लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की. मामला सामने आया तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मोदीनगर के एसएचओ आनंद मिश्रा ने बताया कि ये वीडियो उनके कार्यकाल से पहले का है.

पुलिस ने क्या बताया?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बारे में गाजियाबाद पुलिस ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है. मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अमित सक्सेना ने बताया कि ये वीडियो थाना मोदीनगर क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया,

Advertisement

“सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है, जो थाना मोदीनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है. उक्त वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं. ये घटना 3-4 महीने पुरानी प्रतीत हो रही है.”

x
गाजियाबाद पुलिस का बयान.

अमित सक्सेना ने बताया कि घटना के क्रम, इसकी सत्यता, सम्पूर्ण विवरण, स्थान (कहां की, किस होटल या जगह की है) की जानकारी जुटाई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: गाजियाबाद के शख्स पर साइबर ठगी का आरोप, एंटीवायरस के नाम पर हजारों लोग बने शिकार

Advertisement