बांग्लादेश में एक और हिंदू बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना मैमन सिंह शहर में हुई. स्थानीय पुलिस ने नोमान मियां (Noman Miya) नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, 'अंसार' जवान बजेंद्र बिस्वास को साथी ने ही गोली मार दी
मृतक और आरोपी दोनों सिक्योरिटी ड्यूटी पर थे. ऐसा कहा जा रहा है कि बातचीत के दौरान ही नोमान मियां ने कथित तौर पर मजाक-मजाक में ही बजेंद्र पर शॉटगन तान दी और ट्रिगर दबा दिया. गोली बिस्वास की बायीं जांघ में लगी. उन्हें तुरंत भलुका के उपाजिला हेल्थ कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


इंडिया टुडे के मुताबिक, घटना मैमनसिंह शहर के इंडस्ट्रियल एरिया भलुआ स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड में हुई. लबीब नाम का कंपनी ग्रुप इस फैक्ट्री को चलाता है. 29 दिसंबर की शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट के आसपास इसी फैक्ट्री में नोमान मियां ने बजेंद्र बिस्वास को गोली मार दी.
पुलिस और घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद गवाहों के मुताबिक, मृतक और आरोपी दोनों सिक्योरिटी ड्यूटी पर थे. ऐसा कहा जा रहा है कि बातचीत के दौरान ही नोमान मियां ने कथित तौर पर मजाक-मजाक में ही बजेंद्र पर शॉटगन तान दी और ट्रिगर दबा दिया. गोली बिस्वास की बायीं जांघ में लगी. उन्हें तुरंत भलुका के उपाजिला हेल्थ कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
भालुका मॉडल पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इन चार्ज मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल की गई शॉटगन भी जब्त कर ली गई है. आगे की जांच जारी है और पोस्टमार्टम की प्रकिया पूरी की जा रही है.
मृतक बजेंद्र बिस्वास सिलहट सदर के कादिरपुर गांव के रहने वाले थे. वहीं आरोपी नोमान मियां सुनामगंज इलाके का निवासी है. दोनों फैक्ट्री में ‘अंसार’ सदस्य के तौर पर तैनात थे. बांग्लादेश में तैनात अर्धसैनिक बल को अंसार कहते हैं, जो कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा में मदद करते हैं.
इससे पहले 18 दिसंबर को मैमनसिंह के भलुका इलाके में ही दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उनके कपड़े उतारे गए. फिर शव को सरेआम जला दिया गया.
भारत ने 26 दिसंबर को बांग्लादेश में हिंदुओं समेत दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा पर चिंता जाहिर की थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा हालात पर चिंता जताते हुए अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वतंत्र मीडिया सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हत्या, आगजनी और जमीन हड़पने जैसी 2900 घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं को महज मीडिया रिपोर्ट या राजनीतिक हिंसा बताकर खारिज नहीं किया जा सकता. रणधीर जायसवाल ने आगे बताया कि भारत बांग्लादेश में हाल के घटनाक्रम से अवगत है और उन पर बारीकी से नजर रख रहा है.
वीडियो: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हत्या पर भारत ने जताई चिंता, ढाका ने क्या कहा ?
















.webp)
.webp)
.webp)



