The Lallantop

टीम के 299 में 202 इस बंदे के हैं, खबर सुन गांगुली भी मैदान पर शाबाशी देने पहुंच गए

15 के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए थे, फिर आया ये बल्लेबाज और स्कोर 372 हो गया.

post-main-image
मिलिंद कुमार और सौरव गांगुली
दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर थे. टॉस हुआ. जिसने टॉस जीता उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया क्योंकि पता था कि बॉलरों का मदद मिलेगी. हुआ भी यही. बात सिक्किम और मणिपुर के बीच के रणजी मैच की हो रही है. यहां इस मैच में एक मजेदार चीज हुई है.
सिक्किम बैटिंग करने आई और पहली विकेट 4 के स्कोर पर गिरी. फिर स्कोर 12/2, 12/3, 13/4 और 15/5 हो गया.
मगर जरा रुकिए. यहां वो नहीं हुआ जो आप सोच रहे हैं. यहां जब दिन खत्म हुआ तो टीम का स्कोर 299 था और एक बल्लेबाज का निजी स्कोर नाबाद 202. सही सुना आपने. एक अकेले बंदे ने टीम मैच का पलड़ा अपनी टीम की ओर मोड़ दिया. बल्लेबाज का नाम है मिलिंद कुमार. मैच कोलकाता में जादवपुर यूनिवर्सिटी के मैदान पर हो रहा था और यहां जब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के मुखिया सौरव गांगुली को इस पारी का पता चला तो वो खुद मैदान पहुंच गए और मिलिंद को इस शानदार पारी की बधाई दी. सौरव ने कहा कि एक दिन में 200 रन मारना बड़ी बात है.
Milind1
मिलिंद ने 261 रनों की पारी खेली है.

मिलिंद ने 5वें नंबर पर आकर मुश्किल समय में ये पारी खेली. दूसरे दिन 202 से आगे खेलते हुए मिलिंद 262 पर आउट हुए. टीम ने 372 रनों का स्कोर किया. मिलिंद की इस भारी भरकम पारी का अंदाजा इस बात से लगाइए कि कोई दूसरा बल्लेबाज हाफ सेंचुरी भी नहीं बना पाया. मिलिंद ने अपनी इस पारी में 39 चौके और 3 छक्के मारे. मिलिंद कुमार दिल्ली के खिलाड़ी हैं और दिल्ली के लिए 29 घरेलू मैच खेलने के बाद इस साल वो सिक्किम के लिए खेल रहे हैं. 2014 में आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल्स में भी 10 लाख रुपए में मिलिंद को लिया गया था. मगर कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
अब 29 साल के मिलिंद सिक्किम के लिए खेल रहे हैं. सौरव गांगुली ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में 9 नई टीमों को खेलने पर खुशी जाहिर की है क्योंकि वो पिछले कुछ सालों से रणजी में सबको मौका देने की वकालत करते रहे हैं.