The Lallantop

अपने ट्वीट से बिहार और तमिलनाडु को लड़वाने वाले वाले मनीष कश्यप ट्विटर से गायब हुए

RJD नेता ने कहा- हमने मनीष का ट्विटर अकाउंट बंद करवा दिया.

Advertisement
post-main-image
मनीष कश्यप के ट्विटर अकाउंट को रिपोर्ट किया गया (फोटो सोर्स- आज तक और twitter @ImKingYadav)

तमिलनाडु (Tamilnadu) में बिहार के मजदूरों की 'पिटाई' के वीडियो वाले मामले पर बवाल जारी है. अब बिहार के यूट्यूबर और खुद को पत्रकार कहने वाले मनीष कश्यप (Manish Kasyap) का ट्विटर अकाउंट ही ट्विटर से गायब हो गया है.

Advertisement

इससे पहले मनीष की तरफ से कई ट्वीट्स किए गए थे. जिसमें मनीष का कहना था कि बिहारी प्रवासियों के साथ तमिलनाडु में दुर्व्यवहार हो रहा है, जबकि बिहार प्रशासन ने इसके सबूत में शेयर हुए वीडियो को झूठा बताया था और मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की थी. FIR के बाद से भड़के मनीष कश्यप बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर हमलावर थे. मनीष अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कह रहे थे कि जो बिहार के बच्चों के लिए लड़ रहा है उस पर तेजस्वी की सरकार FIR दर्ज कर रही है. इधर कुछ लोग उनके समर्थन में सरकार का विरोध कर रहे थे तो कुछ लोग मनीष के ही पुराने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट निकालकर वायरल कर रहे थे. वायरल हो रहे मनीष के इन पुराने ट्वीट्स की भाषा बेहद आपत्तिजनक है. जिन पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग मनीष कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी.

और अब ट्विटर ने मनीश कश्यप का ट्विटर अकाउंट जो Manish Kasyap (Son Of Bihar) नाम से था वो ट्विटर से गायब हो गया है. 

Advertisement

मनीष का ट्विटर अकाउंट लॉक होने की दावा करते हुए King Yadav ने कुछ लोगों को बधाई भी दी है. लिखा कि,

"ठग ऑफ़ बिहार मनीष कश्यप उर्फ़ त्रिपुरारी तिवारी" का ट्विटर अकाउंट ट्विटर द्वारा लॉक कर दिया गया है.इस कार्य को अंजाम देने के लिए @laluwadi_Nitesh, @AlokChikku और @PriyanshuVoice भाई लोग को बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई."

@ImKingYadav ने जो स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं उनके मुताबिक ट्विटर ने इसके पीछे नियमों के उल्लंघन की बात की है. स्क्रीनशॉट के मुताबिक ट्विटर ने कहा है कि,

Advertisement

"हमने @ermanishkasyap का अकाउंट हमारे अब्यूज़िव बेहवियर रूल के तहत लॉक कर दिया है. उनके बारे में की गईं कई रिपोर्ट्स के जरिए हमने पाया कि उन्होंने नियम तोड़ा है. वे अब ट्वीट, रिट्वीट या किसी कॉन्टेंट को लाइक नहीं कर सकते हैं. हम उनसे कहेंगे कि अगर वे अपने अकाउंट का एक्सेस चाहते हैं तो रिपोर्ट किए गए कॉन्टेंट को हटा लें. अगर वे फिर से नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो हम और गंभीर कारवाई करेंगे."

अपने स्टैंडर्ड्स के खिलाफ किसी एक्टिविटी के रिपोर्ट किए जाने पर ट्विटर जांच पड़ताल करता है. और गड़बड़ी पाए जाने पर अकाउंट लॉक कर दिया जाता है. अकाउंट लॉक होने पर ट्विटर सामान्यतः इसी तरह मैसेज शो करता है.

इधर ट्विटर पर मनीष कश्यप का ट्विटर अकाउंट सर्च करने पर- 'This account doesn’t exist'- लिखकर आ रहा है.

ऐसे में ये कहना मुश्किल होगा कि ट्विटर ने मनीष का अकाउंट बंद किया है या बढ़ते बवाल को देखते हुए मनीष ने खुद अपना ट्विटर डिलीट कर दिया.

वीडियो: तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले के फेक वीडियो, खबरें वायरल करने वाला धरा गया

Advertisement