The Lallantop

मणिपुर में झारखंड के मजदूरों को घर से बाहर खींचकर मारी गोलियां, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

Manipur में ये घटना जिन मजदूरों के साथ हुई है, वो झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा ज़िले के मूल निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई. Imphal West के अधिकारियों ने बताया क्या हुआ था?

Advertisement
post-main-image
मजदूर किराए के घर में रह रहे थे (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)

मणिपुर (Manipur) में फिर हिंसा हुई है. अज्ञात बदमाशों ने मजदूरी करने वाले झारखंड के तीन लोगों को गोली (Jharkhand Labourers Shot In Manipur) मार दी. इससे एक मजदूर की मौक़े पर ही मौत हो गई. बाक़ी दोनों गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घटना इम्फाल पश्चिम ज़िले (Imphal West) के लाम्फेल थाना क्षेत्र की है. यहां रविवार, 19 मई की रात नंबुल नदी के पास इन मजदूरों को गोली मार दी गई.

Advertisement

मृतक की पहचान झारखंड के राम हंगसदा के रूप में हुई है. साथ ही, जो 2 व्यक्ति घायल हुए हैं उनके नाम बिट्टू मुर्मू और मितालाल सोरेन हैं. उन्हें इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती कराया गया है. तीनों मजदूर कीस्टोन इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी में काम करते थे. बताया गया कि घटना की ख़बर मिलने के बाद सुरक्षाबलों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस के मुताबिक़, लाम्फेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इसके पीछे कौन है? इसकी जांच की जा रही है. हमले के पीछे उसका मक़सद क्या है? ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें - सेना ने हथियारों के साथ 11 बदमाश पकड़े, लेकिन महिलाएं छुड़ा ले गईं

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना चुनाव ड्यूटी के लिए राज्य से कुछ केंद्रीय बलों को कुछ समय के लिए वापस बुलाए जाने के बाद हुई है. चुनाव प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद बलों को फिर से तैनात किया जाएगा. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, एक अफसर ने बताया कि तीनों मजदूर झारखंड के गोड्डा ज़िले से आए थे. अफसर ने आगे कहा,

“गोलीबारी उन तीनों के किराए के घर के बाहर हुई. स्थानीय लोग गोलियों की आवाज़ सुनकर तुरंत इलाक़े में पहुंचे और फिर उन लोगों को इलाज के लिए ले जाया गया. हमलावरों ने मजदूरों को क़रीब से गोली मारने से पहले बाहर खींचा था. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है.”

पुलिस का कहना है कि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है. किसी भी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. 

Advertisement

वीडियो: 'केंद्र सरकार के हस्तक्षेप ने मणिपुर को बचा लिया' PM मोदी के इस बयान की सच्चाई मणिपुर के लोगों से सुनिए

Advertisement