The Lallantop

VIDEO: मनपसंद लड़की से शादी की मन्नत मांगी, नहीं हुई तो शिवलिंग उखाड़ ले गया

सावन के महीने में हर रोज मंदिर में विधि-विधान से शिव जी की पूजा अर्चना करता रहा.

Advertisement
post-main-image
शिवलिंग चोरी करने वाले शख्स को पुलिस को अरेस्ट कर लिया है (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक शिवलिंग (Shivling) के चोरी होने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने मंदिर में मन्नत मांगी थी. मनपसंद लड़की से शादी होने की मन्नत. वो भगवान को खुश करने के लिए रोज सुबह शाम वहां पूजा पाठ करता था. मन्नत पूरी नहीं हुई तो आरोपी ने गुस्से में आकर मंदिर से शिवलिंग चुरा लिया और कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अखिलेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक,  मामला चित्रकूट मार्ग पर मौजूद कुम्हियांवा कस्बे का है. वहीं एक भैरव बाबा मंदिर में शिवलिंग स्थापित था.

रिपोर्ट के मुताबिक, दो सितंबर को लोग पूजा करने मंदिर गए तो शिवलिंग ही गायब था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. शक के आधार पर 27 साल के छोटू नाम के एक युवक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उसने ही शिवलिंग गायब किया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी बांस की झाड़ियों से चुराया हुआ शिवलिंग निकाल रहा है. उसके साथ पुलिस भी मौजूद है.

Advertisement

स्थनीय युवक गुड्डू सिंह ने बताया कि छोटू सावन भर भैरो बाबा के मंदिर में विधि विधान से शिव जी की पूजा अर्चना कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटू ने पुलिस को बताया कि वो गांव की एक लड़की को पसंद करता था. उससे शादी करने के लिए छोटू ने शिव जी से मन्नत मांगी थी. पूरा महीना बीत जाने के बाद भी शादी नहीं हुई तो छोटू ने आहत होकर शिवलिंग को ही गायब कर दिया.

ये भी पढ़ें- UP के मंत्री ने शिवलिंग से सटाकर धोए हाथ, जितिन प्रसाद टकटकी लगाए देखते रहे, पूरा Video आया

Advertisement

थाना महेवाघाट के सर्किल ऑफिसर अभिषेक कुमार ने इंडिया टुडे को बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है. 

वीडियो: पड़ताल: शिवलिंग पर बीयर डालते हुए दो लोगों का वीडियो वायरल, आरोपी के बारे में पुलिस ने सब बताया

Advertisement