The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Satish Sharma UP Minister Video Barabanki washed hands near Shivling, Jitin Prasad

UP के मंत्री ने शिवलिंग से सटाकर धोए हाथ, जितिन प्रसाद टकटकी लगाए देखते रहे, पूरा Video आया

बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर का Video वायरल, सपा और कांग्रेस ने हंगामा किया तो क्या बोले मंत्री सतीश शर्मा?

Advertisement
UP minister satish sharma washed hands shivling barabanki
मंत्री सतीश शर्मा का ये वीडियो वायरल हो गया | फोटो: ट्विटर
pic
अभय शर्मा
4 सितंबर 2023 (Updated: 4 सितंबर 2023, 09:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सतीश शर्मा उत्तर प्रदेश की BJP सरकार में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री हैं. उन्होंने एक एक ऐसा काम किया जिस पर विवाद हो गया है. एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक मंदिर के अंदर शिवलिंग के नजदीक हाथ धोते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर सतीश शर्मा का वीडियो पोस्ट कर उन पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि BJP नेताओं की आस्था केवल और केवल राजनीति करने के लिए ही है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि BJP के मंत्री ने शिवलिंग के पास बड़ा अधर्म कर दिया है.

Video में क्या-क्या है?

ये घटना बाराबंकी के रामपुर इलाके में स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर की बताई जा रही है. वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के अंदर सतीश शर्मा के साथ यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद हाथ जोड़े खड़े हैं. तभी मंत्री सतीश शर्मा पुजारी की ओर इशारा करते हुए कुछ कहते हैं. इसके बाद पुजारी उनके पास लोटे में पानी लेकर जाते हैं. सतीश शर्मा शिवलिंग के पास ही उस पानी से हाथ धो लेते हैं.

कांग्रेस-सपा ने क्या कहा?

वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा है,

'उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं. बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं. धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन लोगों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता. इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं. उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है, ना ही जनता की आस्था में विश्वास.'

उधर, समाजवादी पार्टी से पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव ने लिखा है,

'लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाले सतीश शर्मा यूपी सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे (जितिन प्रसाद) भी खड़े हैं. यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते.'

सुनील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए उनसे पूछा है कि वो इस घटना पर चुप क्यों हैं.

मंत्री सतीश शर्मा की सफाई आई

शिवलिंग पर हाथ धोने के मामले में मंत्री सतीश शर्मा ने सफाई दी है. आजतक के मुताबिक उन्होंने कहा है,

‘जल से, शहद से, दूध से अन्य चीजों से अभिषेक किया गया तो हाथों में लगी हुई इन चीजों को बाहर नहीं ले जाते हैं. शिवलिंग के पास ही हाथ में लगी सामग्री को रख देते हैं. उनको कहीं और साफ नहीं करते हैं.’

सतीश शर्मा के मुताबिक इस बात को बेवजह राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- घोसी सीट में आखिर ऐसा क्या है जो CM योगी और अखिलेश यादव पूरा दम लगाए हुए हैं?

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: घोसी उपचुनाव को लेकर मुस्लिम समाज ने योगी पर क्या आरोप लगा दिया?

Advertisement