दिल्ली में क्यों और किसने लगवाए शिवलिंग वाले फव्वारे, VIDEO देख लोगों ने क्या कहा?
G-20 समिट के लिए दिल्ली में तरह-तरह की साज-सजावट की गई है. इसी के तहत ये फाउंटेन भी लगाए गए.

G-20 समिट के लिए पूरी दिल्ली (Delhi) में साज-सजावट का काम चल रहा है. मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी में जगह जगह पर फूलों के गमले, लाइट्स, फव्वारे और होर्डिंग्स लगाई गई हैं. इस बीच शिवलिंग के शेप वाले एक फव्वारे (Shivling Fountains) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने सजावट के लिए शिवलिंग का इस्तेमाल करने को लेकर आपत्ति जताई है.
आजतक से जुड़े अमरदीप कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवलिंग वाले फव्वारे एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की तरफ से आने वाले रास्ते में डेकोरेशन के तौर पर लगाए गए हैं. खबर है कि इस रास्ते पर शिवलिंग के अलावा और भी कई देवी-देवताओं की मूर्ति लगाई गई हैं. इसी पर विवाद हो रहा है.
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
G-20 के लिए सौंदर्यीकरण के नाम पर शिवलिंग को फव्वारा बना दिया है. शिवलिंग की जगह मंदिर में होती है, लेकिन इनके लिए ये केवल चुनावी स्टंट है.
एक ने लिखा,
ये बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. कृपया दिल्ली वाले आगे आएं और इसका विरोध करें.
एक यूजर ने लिखा,
कृपया हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ न करें. इन शिवलिंगों को जल्द से जल्द हटाया जाए.
कई और यूजर्स ने वीडियो शेयर कर फव्वारों को हटाने की मांग की.
इससे पहले, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 27 अगस्त को दिल्ली में कई इलाकों का निरीक्षण किया था. तब उन्होंने इन शिवलिंग के शेप वाले फाउंटेन का भी निरीक्षण किया था. अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.
बता दें, G-20 समिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पब्लिक हॉलीडे का ऐलान किया गया है. ये समिट 9 और 10 सितंबर को होनी है. इसमें हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के बड़े नेता और ब्यूरोक्रेट लोग दिल्ली आ रहे हैं. उन्हें ट्रैफिक में न फंसना पड़े, न ही उनकी सिक्योरिटी खतरे में पड़े इसलिए दिल्ली सरकार ने 8-10 सितंबर तक दिल्ली को बंद रखने का प्लान बनाया है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, महकमे, कॉर्पोरेशन, बोर्ड्स और स्कूल-कॉलेज इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे. जो प्राइवेट ऑफिस शनिवार और रविवार को भी खुले रहते हैं, उन्हें भी इन दिनों पर बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले सभी कॉमर्शियल बैंक, वित्तीय संस्थान, मार्केट, दुकानें और अन्य कमॉर्शियल और बिज़नेस एस्टैब्लिशमेंट्स भी 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चाणक्यपुरी जैसे भीड़भाड़ इलाकों को भी इस दौरान बंद रखा जाएगा.
वीडियो: दुनियादारी: G20 Summit की पूरी कहानी, क्या भारत आधी दुनिया का लीडर बन जाएगा?