The Lallantop

मलाइका अरोड़ा खान फेसबुक से पोस्ट चुराकर डालते पकड़ाईं

एक-एक शब्द चुराया है भाई साहब.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बंगलुरु के हादसे के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब बातें कीं. कई फ़िल्मी एक्टर्स ने भी अपने मन की बातें लिखीं. फिर चाहे वो अक्षय कुमार हों या तापसी पन्नू. उसके बाद मलाइका अरोड़ा खान ने भी इन्स्टाग्राम पर एक काली तस्वीर लगाकर अपने मन की बातें कहीं. malaika लोगों ने इसके बाद मलाइका को आकर उनके मन की बात लिखने के लिए खूब सराहा. लोगों ने तारीफ भी की. कि आपने बहुत बढ़िया लिखा. उसपर 1000 से ज्यादा कमेंट और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स भी हैं. फिर पता चलता है कि मलाइका अरोड़ा ने वो पोस्ट कभी लिखा ही नहीं था. बल्कि पूरा का पूरा एक फेसबुक यूजर से चुरा रखा था. copied सर पीट लीजिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement