तृणमूल सांसद (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपना संसद वाला लॉग-इन और पासवर्ड बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को दिया था. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. हालांकि उन्होंने इसके लिए पैसे या गिफ्ट लेने वाली बात से इनकार किया है. मोइत्रा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने संसद में अडानी ग्रुप के खिलाफ सवाल करने के लिए हीरानंदानी से पैसे लिए हैं. संसद की एथिक्स कमिटी उन पर लगे आरोपों की जांच कर रही है.
महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया- 'हीरानंदानी को दिया था लॉग इन-पासवर्ड', बाकी आरोपों पर क्या बोलीं?
महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने अपना निजी रिश्ता चुनने में गलती की है और उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी होगी.

27 अक्टूबर को अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने बताया कि कोई भी सांसद अपने सवाल टाइप नहीं करता है. उन्होंने अखबार को बताया,
“मैंने हीरानंदानी को पासवर्ड दिया ताकि उनके ऑफिस से कोई मेरे सवाल टाइप और अपलोड कर दे. उसमें OTP के लिए मेरा नंबर दिया हुआ है. दर्शन या कोई और मेरी जानकारी के बिना सवाल नहीं डाल सकता.”
सवाल के बदले पैसे लेने के आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि दर्शन ने अपने हलफनामे में कहीं भी पैसे देने की बात का जिक्र नहीं किया है.
बाकी आरोपों पर क्या कहा?19 अक्टूबर को एक हलफनामे में हीरानंदानी ने कथित रूप से लिखा था कि वो महुआ मोइत्रा को महंगे तोहफे दिया करते थे. इस पर महुआ ने जवाब दिया,
“हीरानंदानी ने मुझे मेरे जन्मदिन पर एक स्कार्फ, आई शैडो और लिपस्टिक दी थी. इससे ज्यादा कुछ नहीं. मैं जब मुंबई या दुबई में होती थी तो दर्शन की कार मुझे एयरपोर्ट पर पिक या ड्रॉप करती थी. क्या दर्शन इससे ज्यादा कुछ साबित कर सकते हैं. मैंने उनसे कभी कोई नकदी या कुछ और नहीं लिया है. मैं अपनी ईमानदारी पर विश्वास करती हूं.”
मोइत्रा ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्होंने हीरानंदानी से अपने घर का रेनोवेशन करवाया है. उन्होंने बताया,
“मैंने दर्शन को अपने एक आर्किटेक्ट से मुझे एक प्लान बनाने के लिए कहा था जो उसने किया. मैंने वो CPWD को दे दिया. घर का काम CPWD ने मेरे MP बंगले में किया.”
ये भी पढ़ें- एक सांसद, एक कारोबारी और वो वकील: महुआ मोइत्रा पर सवाल उठाने वाले कौन हैं?
महुआ मोइत्रा ने अखबार से आगे कहा,
“मैंने अपना निजी रिश्ता चुनने में गलती की है. हां, मुझे अपनी गलती स्वीकार करनी होगी. जब मेरे व्यक्तिगत दायरे में लोगों को चुनने की बात आती है तो मेरी चॉइस बहुत खराब होती है.”
मोइत्रा ने बताया कि वकील जय देहाद्राई की शिकायत फर्जी है. आरोप लगाया कि इन फर्जी आरोपों के लिए उनके असफल व्यक्तिगत संबंध का और उनके दोस्त हीरानंदानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अनंत और महुआ तीन साल तक एक रिश्ते में थे. इस साल की शुरुआत में दोनों अलग हो गए. महुआ ने शिकायत दर्ज कराने के लिए देहाद्राई पर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया है.
इस बीच BJP सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि हीरानंदानी और महुआ मोइत्रा संपर्क में हैं और गवाह को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने लोकसभा स्पीकर से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
इसी महीने BJP सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने संसद में सवाल उठाने के बदले उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली. निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ससंद में अडानी समूह के खिलाफ सवाल पूछने के लिए पैसे लेती हैं. लिहाजा उन्हें लोकसभा से सस्पेन्ड कर दिया जाए और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की जाए.
जवाब में महुआ मोइत्रा ने दोनों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया. साथ ही मोइत्रा ने कहा कि BJP सरकार बेसब्री से इंतजार कर रही थी कि किसी तरह अडानी मुद्दे पर उनका मुंह बंद कर दिया जाए. संसद की एथिक्स कमिटी मामले की जांच कर रही है. 27 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा ने कमिटी को पत्र लिखकर बताया कि वो 5 नवंबर को पेश हो पाएंगी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: महुआ मोइत्रा पर 'पैसे लेकर संसद में बोलने' के आरोप की कहानी