The Lallantop

आतंकी से बंदूक छीन उसी पर तानी, दुनिया ने अहमद के लिए तिजोरी खोली, पता है कितने करोड़ आ गए?

फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म GoFundMe पर Bondi Beach के हीरो Ahmed Al Ahmed के लिए फंडरेज कैंपेन चलाया जा रहा है. William Ackman ने खुद अहमद को करीब 90.73 लाख रुपये डोनेट किए हैं.

Advertisement
post-main-image
यहूदी अरबपति विलियम एकमैन (बाएं) ने बोंडी बीच के हीरो अहमद अल अहमद (बीच में) को सबसे ज्यादा डोनेशन दिया. (X @/ITG)

ऑस्ट्रेलिया में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच आतंकी पर झपटने वाले अहमद अल अहमद के लिए दुनिया ने तिजोरी खोल दी है. एक यहूदी अरबपति विलियम एकमैन (बिल एकमैन) की पहल पर गोली लगने से घायल अहमद के लिए डोनेशन शुरू किया गया. ये खबर लिखे जाने तक करीब 11.42 करोड़ रुपये का चंदा आ चुका था. अहमद ही वो शख्स हैं, जिनका सिडनी के बोंडी बीच पर आतंकी से भिड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रविवार, 14 दिसंबर को न्यू साउथ वेल्स के सिडनी में दो बंदूकधारी आतंकियों ने हनुकाह पर्व मना रहे यहूदियों को निशाना बनाकर गोलियां बरसाई थीं. उसी दौरान अपनी जान पर खेलकर अहमद एक शूटर पर पीछे से झपटे और बंदूक छीनकर उसी पर तान दी. अब दुनिया के हर कोने में उनकी बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं. 43 साल के अहमद सिडनी के सदरलैंड में एक फल की दुकान चलाते हैं. उनके दो बच्चे हैं. अटैक में उन्हें भी गोलियां लगने का दावा किया जा रहा है.

अमेरिका के यहूदी बिजनेसमैन विलियम एकमैन ने सोशल मीडिया पर अहमद को सपोर्ट करने के लिए हाथ बढ़ाया. एक X पोस्ट में उन्होंने लिखा,

Advertisement

"यह साफ है कि एक बहादुर हीरो ने ऑस्ट्रेलिया में जानें बचाईं. वो हीरो कौन है, यह साफ नहीं है, क्योंकि उनके बारे में कई प्रेस रिपोर्ट हैं. क्या कोई पक्के तौर पर पहचान सकता है कि बोंडी के एक आतंकवादी को किसने धूल चटाई? एक बार यह पता चल जाए, तो क्या कोई प्लीज एक वेरिफाइड GoFundMe सेट अप कर सकता है, ताकि हम उसे और उसके परिवार को इनाम दे सकें?"

जब यह साफ हो गया कि ऑस्ट्रेलिया में मासूम लोगों की जान बचाने वाले अहमद अल अहमद हैं, तो एकमैन ने एक और पोस्ट किया. उन्होंने अहमद के लिए रकम इकट्ठा करने का लिंक शेयर करते हुए लिखा,

"यह बोंडी हीरो के लिए वेरिफाइड लिंक है. मुझे GoFundMe ने बताया है कि फंड सीधे हीरो (अहमद) को ही दिया जाएगा."

Advertisement

फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म GoFundMe पर अहमद के लिए यह फंडरेज कैंपेन चलाया जा रहा है. विलियम एकमैन ने खुद अहमद को 99,999 डॉलर (करीब 90.73 लाख रुपये) डोनेट किए हैं. अहमद के लिए 1.7 मिलियन डॉलर (15.42 करोड़ रुपये) का फंड जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. खबर लिखे जाने तक 1.25 मिलियन डॉलर (लगभग 11.42 करोड़ रुपये) की फंडिंग आ चुकी है.

ahmed al ahmed
अहमद अल अहमद के लिए फेंडरेज कैंपेन. (GoFundme)

फोर्ब्स के मुताबिक, विलियम एकमैन अमेरिका की एक इन्वेस्टमेंट (हेज फंड) कंपनी पर्शिंग स्क्वायर कैपिटल मैनेजमेंट LP के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) हैं. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 9.5 अरब डॉलर (करीब 86,196 करोड़ रुपये) है.

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि बोंडी बीच पर गोलीबारी की घटना में कुल 16 लोगों की मौत हुई और 40 लोग घायल हो गए. 50 साल के हमलावर साजिद अकरम की भी मौत हो गई है. दूसरा शूटर- 24 साल का नवीद अकरम की हालत गंभीर है. नवीद मारे गए शूटर साजिद का ही बेटा है.

वीडियो: सिडनी में यहूदियों पर हुए हमले के मुख्य आरोपियों का पता चल गया, नेतन्याहू ने क्या कहा?

Advertisement